म्यांमार की विपक्षी नेता सू की को रोम की मानद नागरिकता मिली. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 अक्तूबर 2013

म्यांमार की विपक्षी नेता सू की को रोम की मानद नागरिकता मिली.

म्यांमार की विपक्षी नेता आंग सान सू की को अंतत: रोम की मानद नागरिकता मिल गई है। रोम के मेयर कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक सू की को यह मानद नागरिकता म्यांमार में लोकतंत्र एवं मानवाधिकारों के लिये उनके अहिंसक संघर्ष के लिये प्रदान किया गया।


मेयर इगनजियो मेरिनो ने ट्विट किया कि सू की सम्मान की पेशकश के बाद उन्हें रोमन नागरिकता मिलने में 19 वर्ष का लंबा समय गुजर गया। आखिरकार कल उन्हें रोम की मानद नागरिकता दे दी गई। उल्लेखनीय है कि नोबल शांति पुरस्कार विजेता 68 वर्षीय सू की को वर्ष 1990 में देश में हुये चुनाव की जीत को सैनिक शासन द्वारा अनदेखा कर दिये जाने के बाद करीब दो दश्कों तक नजरबंद कर लिया गया। वह गत वर्ष देश के पार्लियामेंट के चुनाव में निर्वाचित भी हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: