कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना के निर्माण के अपने फैसले का बचाव करते हुए सोमवार को कहा कि केवल माकपा को छोड़कर सभी दलों ने आंध्र प्रदेश के विभाजन का समर्थन किया था। कांग्रेस महासचिव और आंध्र प्रदेश के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने कहा, "तेलंगाना मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक के दौरान माकपा को छोड़कर सभी दलों ने आंध्र प्रदेश के विभाजन का समर्थन किया था।"
तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष एन.चंद्रबाबू नायडू के आंध्र प्रदेश के विभाजन को रद्द करने की मांग को लेकर अनशन शुरू करने के थोड़ी देर बाद ही उनका बयान आया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनके पास तेलंगाना के समर्थन में नायडू का लिखा एक पत्र है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें