छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (19 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 19 अक्टूबर 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (19 अक्तूबर)

अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध प्रकरण दर्ज  

chatarpur map
छतरपुर/19 अक्टूबर/विधानसभा निर्वाचन-2013 के दृष्टिगत् विशेष अभियान चलाकर आबकारी विभाग द्वारा विगत् 1 अक्टूबर से अवैध मदिरा विक्रेताओं के खिलाफ छापामार कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी मानवेंद्र सिंह बघेल एवं जी एस धुंध के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक उदल सिंह ठाकुर, महादेव सोलंकी एवं अजय वर्मा द्वारा अब तक कुल 39 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जा चुकी है। जिसमें 23 स्थानों पर किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा जप्त नहीं की गई है, जबकि 16 स्थानों पर आरोपियों से कुल 9 हजार 930 रूपये बाजार मूल्य की अवैध मदिरा जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जिन आरोपियों से अवैध मदिरा जप्त की गई है, उनमें बाबा ढाबा में रवि चैरसिया से 30 पाव देशी मदिरा, ग्राम अतरार में भवानी दीन शिवहरे से 20 पाव देशी मदिरा, ग्राम गठेवरा में संतोष यादव से 12 पाव देशी मदिरा, सेवढी तिगौला में आशीष चैरसिया से 40 पाव देशी मदिरा, ग्राम ढिगपुर में मुलायम सिंह से 25 पाव देशी मदिरा, ग्राम हतना में ओम प्रकाश सोनी से 16 पाव देशी मदिरा, ग्राम गंगवाहा में गगन शिवहरे से 18 पाव देशी मदिरा, ग्राम महुखेरा में कैलाश राय से 1 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, ग्राम अनगौर में पुष्पेन्द्र खरे से 19 पाव देशी मदिरा, कृष्णा ढाबा में मंगल राजपूत से 25 पाव सादा देशी मदिरा, 9 बोतल बीयर तथा 5 पाव विदेशी मदिरा, ग्राम पिपट में राहुल चैरसिया से 10 पाव देशी मदिरा तथा सूरज राय से 21 पाव देशी मदिरा एवं 2 बोतल बीयर, ग्राम मामोन में गनीराम रैकवार से 2 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा, ग्राम घटरा में टंटू कुशवाहा से 14 पाव देशी मदिरा, नौगांव में राहुल रैकवार से 15 पाव देशी मदिरा तथा ग्राम गंज सिजहरी में प्रेम लाल ढीमर से 19 पाव देशी मदिरा सादा जप्त कर प्रकरण कायम किया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त पी एल राकेश ने बताया कि विशेष अभियान के अंतर्गत यह छापामार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अवैध मदिरा संबंधी सूचना दूरभाष क्रमांक 07682-248281 पर अवश्य दें। 

प्रशिक्षण केंद्र परिवर्तित

छतरपुर/19 अक्टूबर/विधानसभा निर्वाचन-2013 के दृष्टिगत् पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1 को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-52 बिजावर के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय, बिजावर के सभाकक्ष में प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया था, किंतु अब तत्काल प्रभाव से शासकीय कन्या उ0मा0विद्यालय, बिजावर को प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है। अन्य प्रशिक्षण केंद्र यथावत् रहेंगे। आगामी 24 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से कुल 64 प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनरों डाॅ. के एस दांगी एवं डाॅ. एस के सिंह द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। 

कार्यालय प्रमुख के माध्यम से ही भेजें अवकाश आवेदन

छतरपुर/19 अक्टूबर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा विधानसभा निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के पश्चात् शासकीय सेवकों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया गया था। जिसके तहत यह देखने में आया है कि अधिकारी-कर्मचारी अवकाश पर जाने हेतु सीधे ही जिला निर्वाचन कार्यालय में अवकाश आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रहे हैं। इस स्थिति को उचित न मानते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अख्तर ने संबंधितों को अवकाश आवेदन पत्र कार्यालय प्रमुख के माध्यम से ही भेजने के निर्देश दिये हैं। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य के आधार पर प्राप्त होने वाले अवकाश आवेदनों में जिला मेडिकल बोर्ड के प्रमाण पत्र के आधार पर ही अवकाश स्वीकृत किया जायेगा। 

आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित् करें 

छतरपुर/19 अक्टूबर/विधानसभा निर्वाचन के संबंध में बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्यों एवं संकुल प्रभारियों की तहसील कार्यालय बड़ामलहरा में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये गये, साथ ही शासकीय भवनों एवं स्कूलों की दीवारों आदि पर राजनैतिक दलों द्वारा लिखे गये नारे, जो कि सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत आते हैं, को मिटाने की कार्यवाही करने के संबंध में भी निर्देश दिये गये। बैठक में बताया गया कि शासकीय अधिकारी-कर्मचारी बगैर कलेक्टर की अनुमति प्राप्त किये अवकाश पर न जायें। साथ ही सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में तहसीलदार बड़ामलहरा बबीता राठौर, बीआरसी श्री खरे एवं प्राचार्य, प्रधानाध्यापक सहित संकुल प्रभारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: