बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी थाना क्षेत्र में शनिवार को अज्ञात अपराधियों ने एक जिला पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी योगापट्टी प्रखंड की प्रमुख है। पुलिस के अनुसार योगापट्टी के जिला पार्षद मोहम्मद गाजी सुबह बेतिया आ रहे थे। रास्ते में दुबौलिया मोड़ के समीप मोटर साइकिल पर सवार तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें पहले रोका और फिर उन्हें गोली मार दी। घटना में घायल जिला पार्षद को बेतिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मीना बाजार बंद करवा दिया और जमकर हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद लोग शांत हुए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक को तीन गोलियां मारी गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें