भाकपा द्वारा आहुत जनाक्रोश रैली के लिए प्रचार अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 अक्तूबर 2013

भाकपा द्वारा आहुत जनाक्रोश रैली के लिए प्रचार अभियान

cpi logo
पटना 19 अक्टूबर। : अगामी 25 अक्टूबर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आहुत जनाक्रोष रैली को लेकर आज पटना जिला के कई मुहल्लों एवं अंचलों में सघन प्रचार अभियान चलाया गया। रैली का पर्चा लेकर पार्टी से जुड़े छात्रों ने आज काजीपुर मछुआटोली, रमनारोड, भिखना पहाड़ी आदि इलाके में घर-घर जाकर लोगों को छात्र-युवाओं से जुड़ी समस्याओं एवं वेलगाम महंगाई, भ्रष्टाचार, मध्याह्न भोजन में जारी लुट, निजी विष्वविद्यालय कानून दलितों महिलाओं, अल्पसंख्यकों एवं आम जन पर बढ़ते हमले के खिलाफ, समान स्कूल प्रणाली एवं बेरोजगारों को रोजगार की गारंटी आदि सवालों को लेकर आहुत जनाक्रोष रैली में भारी से भारी संख्या में 25 अक्टूबर को पहुँचने की अपील की। 

मुहल्लों में घर-घर हुये जनसंपर्क अभियान में आम जनता के साथ-साथ छात्रों एवं युवाओं भारी समर्थन मिल रहा है। आज मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान में पार्टी से जुड़े विष्वजीत कुमार, आकाष गौरव, निखिल कुमार झा, सुषील उमाराज, मो॰ हदीष नरेन्द्र कुमार, कुमार गौरव, प्रिंस कुमार के अलावा दर्जनों छात्र शामिल थे। वही पटना जिला परिषद की ओर से पार्टी के जिला सचिव ब्रजनन्दन सिंह, कार्यकारी जिला सचिव गजनफर नवाब, मोहन प्रसाद, धर्मदेव मेहता के अलावे सैकड़ों सदस्यों ने रैली को लेकर नुक्कड़ सभा एवं बैठकें की। इसके अलावे दानापुर, बाढ़,दनियाँमा, नौवतपुर, बिक्रम, पालीगंज, मसौढ़ी, बिहटा, बख्तियारपुर एवं मोकामा में भी पार्टी नेताओं ने जनाक्रोष रैली को लेकर गाँव-गाँव में प्रचार प्रसार किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: