चक्रवात के चलते झारखंड में भारी बारिश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 अक्तूबर 2013

चक्रवात के चलते झारखंड में भारी बारिश


felin rain jharkhand
ओडिशा में आए चक्रवाती तूफान फेलिन का असर झारखंड में भी देखा जा रहा है। राज्य में शनिवार अपराह्न् से ही लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान के शनिवार रात पूर्वी तट से टकराने के बाद रविवार को मौसम विभाग ने राज्य में दो दिनों तक भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की थी। झारखंड मौसम विभाग के निदेशक जी.के. मोहंती ने बताया, "पूरे राज्य में इस समय भारी बारिश का दौर जारी है और 60-70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल रही हैं। फेलिन का प्रभाव राज्य में अगले 48 घंटों तक बना रहेगा और भारी और मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहेगा।"

राजधानी रांची और राज्य के दूसरे हिस्सों में अब तक 10-12 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मोहंती के अनुसार, रविवार सुबह 8.30 बजे तक पश्चिमी ओडिशा के संबलपुर से फेलिन की दूरी महज 50 किलोमीटर दर्ज की गई। रविवार शाम तक चक्रवाती तूफान के झारखंड पहुंचने की आशंका है। तेज आंधी और हवाओं के कारण जहां बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहीं राज्य के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है और सड़कों पर पेड़ों के टूटकर गिरने से यातायात भी बाधित है।

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राज्य में दशहरा पर्व का उत्साह भी ठंडा पड़ चुका है। शनिवार शाम बारिश की वजह से श्रद्धालु दुर्गा पूजा पंडालों और देवी दुर्गा के दर्शन से वंचित रह गए।  जिला प्रशासन ने चक्रवाती तूफान की आशंका को देखते हुए लोगों को घर से न निकलने की हिदायत दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: