'पहले सुनो, फिर चुनो' नारे के साथ मोदी रैली का आगाज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 19 अक्टूबर 2013

'पहले सुनो, फिर चुनो' नारे के साथ मोदी रैली का आगाज


vijay sankhnad railly
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 'पहले सुनो, फिर चुनो' के नारे के साथ विजय शंखनाद रैली का आगाज शनिवार को कानपुर से करेंगे। कानपुर शहर और रैली स्थल पर लगे बैनर, होडिर्ंग और पोस्टर अपने आप में मोदी के कानपुर आगमन की तस्दीक कर रहे हैं। कानपुर में जगह-जगह लगे बैनरों एवं होर्डिग्स में मोदी ही छाए हुए हैं। पोस्टरों में लोगों से अपील की गई है कि पहले मोदी को सुनने के लिए रैली स्थल पहुंचे और उसके बाद यह फैसला करें कि मोदी को वोट देना है या नहीं। 


मोदी के आगमन को देखते हुए भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई नए-नए नारों से लोगों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है। 'पहले सुनो, फिर चुनो' के अलावा युवाओं को आकर्षित करने के लिए 'नई सोच, नई उम्मीद' का उल्लेख भी पोस्टरों में किया गया है।  मोदी के लिए बनाए गए मंच के आसपास किसी को जाने की इजाजत नहीं है। मंच पर मोदी के गुणगान वाले कैसेट लगातार बजाए जा रहे हैं, जिससे किसी उत्सव सरीखा माहौल बना हुआ है।



इस बीच, मोदी के लिए मंच की सुरक्षा की कमान पूरी तरह से मोदी के करीबी अधिकारियों के हाथों में है। मंच के अलावा रैली स्थल की सुरक्षा का जिम्मा स्थानीय पुलिस अधिकारियों के हाथों में हैं। हजारों की संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। रैली की तैयारियों को लेकर भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं ने शुक्रवार को यहां डेरा डाल दिया था। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी देर शाम कानपुर पहुंच गए। वह भी मोदी के साथ मंच साझा करेंगे।



इंदिरा नगर स्थित बुद्धापार्क के सामने स्थित मैदान में दोपहर एक बजे से भाजपा की विजय शंखनाद रैली की शुरुआत होगी। अपराह्न् तीन बजे मोदी रैली को संबोधित करेंगे। वह 50 मिनट का भाषण देकर प्रदेश में 2014 के लोकसभा चुनाव के प्रचार की नींव रखेंगे। भाजपा इस रैली को प्रदेश में होने वाली अन्य रैलियों का मुखौटा मान रही है। यही वजह है कि लखनऊ से लेकर दिल्ली तक के भाजपा नेता भी रैली की तैयारियों को चाक चौबंद करने में लगे रहे। 



रैली संयोजक स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई, राष्ट्रीय मंत्री रामेश्वर चौरसिया, रैली व्यवस्था प्रभारी रमापति राम त्रिपाठी कई दिनों तक शहर में डेरा डाले रहे। कल्याण सिंह और अमित शाह ने भी शुक्रवार देर शाम मैदान पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया। भाजपा नेताओं के मुताबिक रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए किसी तरह का कोई टिकट नहीं लगेगा। मंच व मैदान पूरी तरह से तैयार है, भीड़ बढ़ने की स्थिति को देखते हुए पास के एक मैदान में एलसीडी टीवी लगाकर प्रसारण की व्यवस्था की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: