भाजपा ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर मय प्रमाण दिया जवाब
झाबुआ 20 अक्टुबर 2013। भारतीय जनता पार्टी के इंदौर संभाग के सह मिडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दौलत भावसार, जिला महामंत्री शांतिलाल बिलवाल व प्रवीण सुराना, जिला उपाध्यक्ष पुरूषौत्तम प्रजापति, थादला विधानसभा के चुनाव प्रभारी विश्वास सोनी सहित अन्य पदाधिकारियों ने एक शिकायती पत्र ग्राम फुटतालाब में गरबा आयोजन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश जैन द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन किए जाने को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय की शिकायत सेल में 16 अक्टूबर को सौंपा था, जिस पर मेघनगर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा संज्ञान में लेकर की गई शिकायत के संदर्भ में साक्ष्य हेतु 17 अक्टूबर को पत्र दिया गया था। जिसका जवाब 18 अक्टूबर को भाजपा पदाधिकारियों द्वारा मेघनगर रिटर्निंग अधिकारी व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री गुप्ता के समक्ष पहुंचकर मय प्रमाण के दिया गया है। संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इस आशय की शिकायत प्रदेश निर्वाचन अधिकारी को भी की गई है। ज्ञातव्य है कि महिला मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए गरबा आयोजन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष पप्पु सेठ (सुरेश जैन) के परिजनों द्वारा साडिया वितरण की गई। वही गरबा उत्सव के दौरान गैर कानूनी ढंग से बिजली की चोरी हेकडी डालकर की गई तथा गरबा उत्सव समाप्ति के पश्चात दिनांक 16/10/13 को कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं गरबा उत्सव के संयोजक के नाते जिले के विभिन्न समाचार पत्रो में विज्ञापन प्रकाशित करवा कर उसमें जिला निर्वाचन अधिकारी अर्थात कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का स्वयं के साथ फोटो छपवा कर चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया गया था।
फिल्म स्टार महिमा चैधरी ने शरद पूर्णिमा पर गरबा महारास में की शिरकत
- गरबो मे श्रेश्ठ प्रदर्शन के लिये किया पुरस्कृत
- राजवाडा मित्र मंडल के ऐतिहासिक गरबा रास महोत्सव का हुआ समापन
झाबुआ- शरद पूर्णिमा पर राजवाडा चैक मथुरा गोकूल-वृंदावन की तरह गरबा महारास में डूबा दिखाई दिया । गुजराती गरबो पर हजारों पांवों ने थिरक कर मां अम्बाजी के गरबों का देर रात तक आनन्द प्राप्त किया । हर चेहरे पर एक अलग ही आनन्दवाली अनुभूति दिखाई दी,। और इस गरबा महारास को चार चंद लगे जब फिल्म अदाकारा महिमा चैधरी ने मंच पर आकर गरबा रास मे स्वयं ने भाग लिया तथा अपनी सुरपहिट फिल्म परदेश का गीत ये दुनिया एक गुलशन,गुलशन है माथे की बिन्दीया.... गाकर स्वयं के साथ ही युवा वर्ग को थिरकने के लिये मजबुर कर दिया । राजवाडा मित्र मंडल एवं श्री देवधर्मराज गरबोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में राजवाडा चैक पर शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य गरबा रास का विशेश आयोजन किया गया था । पूरा राजवाडा चैक युवा वर्ग एवं दर्शको से खचाखच भर गया । समाजसेवी बृजेन्द्रशर्मा चुन्नु भैया के सरंक्षण में आयोजित इस विशाल एवं ऐतिहासिक समारोह में फिल्म स्टार महिमा चैधरी विशेश रूप से उपस्थित हुई । गुजरात के म्यूजिकल ग्रुप की संगीत की स्वर लहरियों के बीच रात्री 9 बजे से गरबों में हजारों युवक-युवतियों ने भाग लिया तथा पूरी श्रद्धा एवं तन्मयता से गरबा रास का आनन्द उठाया। फिल्म स्टार महिमा चैधरी मध्यरात्री को जैसे ही गरबा परिसर पहूंची झाबुआ की जनता ने परम्परागत तरिके से उनका आत्मीय स्वागत किया । स्वयं महिमा चैधरी भी यहां के लोगों का स्नेह देख कर अभिभूत हुई और उन्होने स्वयं ने सभी का अभिवादन कर शुक्रिया व्यक्त किया । गरबा पांडाल से महिमा चैधरी के मंच पर पहूंचने पर बृजेन्द्र शर्मा चुन्नु भैया ने उनका पुश्पगुच्छो से स्वागत किया । वही महिलाओं एवं गणमान्यजनो द्वारा भी उन्हे पुश्पगुच्छ प्रदान किये जिसमें नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती चेतना पटेल, श्रीमती शर्मा, श्रीमती कैलाश पडियार,सहित बडी संख्या में महिलाओं ने उनका परम्परागत रूप से स्वागत किया । समिति के गोपाल नीमा एवं ओपी राय ने जानकारी देते हुए बताया कि नौ दिवसीय गरबोत्सव में श्रेश्ठ गरबा प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं, महिलाओं, युवाओं को फिल्म स्टार महिमा चैधरी के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया । विशेश पुरस्कार के रूप में दिव्यांशी पंवार को टोस्टर दिया गया वही बालक वर्ग में यज्ञेश धर्मेन्द्र मालवीय को तथा बालिका वर्ग में मानसी रामेश्वर सोनी को स्पोटर््स सायकल पुरस्कार स्वरूप दी गई । नौ दिवसीय गरबोत्सव में सर्वश्रेश्ठ प्रस्तुति देने के लिये पुरूश वर्ग में पंकज मनोहर चैहान को मोटर सायकल बाईक, संजय हेमेंद्रसिंह को माईक्रोवेव ओवन, प्रभव गुलाबसिंह बाखला को केंट वाटर प्यूरिफायर, आकाश विजय चैहान को डीवीडी प्लेयर, कपिल संजू गेहलोद को मिक्सर तथा रितेश राठौर को इंडक्शन चुल्हा देकर महिमा चैधरी ने पुरस्कृत किया । महिला वर्ग में श्रीमती वर्शा राकेश सोनी को स्कूटी, श्रीमती रूचिला चैहान को माईक्रोवेव ओवन, कुमारी ममता जोशी को केंट वाटर प्यूरिफायर, कु. स्वाति राठौर को डीवीडी प्लेयर, श्रीमती माया तरूण बैरागी को मिक्सर तथा कु. स्मीता भटृट को इण्डक्शन चुल्हा महिमा चैधरी के हाथो देकर पुरस्कृत किया । इसके अलावा 200 बच्चों को रेनाल्ड का कलर बाक्स भी उपहार स्वरूप प्रदान किया गया । श्री नीमा एवं राय ने बताया कि 600 लोगों को 20 से 25 अक्तुबर के मध्य राजवाडा मित्र मंडल की ओर से सान्त्वना पुरस्कार भी प्रदान किये जावेगें । शरद पूर्णिमा पर्व पर पूरा राजवाडा विद्युत सज्जा से आलोकित किया गया तथा श्री देवधर्मराज मंदिर पर सभी को केशरिया दुध की प्रसादी भी प्रदान की गई । राजवाडा मित्र मंडल के गरबोत्सव 2013 का शरद पूर्णिमा के साथ ही समापन हुआ । बृजेंन्द्रशर्मा ने गरबोत्सव में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर की जनता, मीडिया एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें