बीएआई को अदालत में घसीट सकती हैं ज्वाला गुट्टा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 7 अक्टूबर 2013

बीएआई को अदालत में घसीट सकती हैं ज्वाला गुट्टा


jwala gutta
शीर्ष भारतीय महिला युगल टेनिस स्टार ज्वाला गुट्टा खुद को आजीवन प्रतिबंधित किए जाने की चेतावनी दिए जाने के लिए भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटा सकती हैं। ज्वाला के कोच सैयद मोहम्मद आरिफ ने ज्वाला को प्रतिबंध की चेतावनी वाला नोटिस दिए जाने से पहले बीएआई के मीडिया में इसका खुलासा किए जाने के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने का सुझाव दिया है। ज्वाला ने हालांकि अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

इंडियन बैडमिंटन लीग (आईबीएल) के दौरान बांगा बीट्स से हो रहे मैच के दौरान अपनी टीम के खिलाड़ियों को खेलने से रोकने की कोशिश करने के लिए बीएआई की अनुशासन समिति ने ज्वाला पर आजीवन प्रतिबंध लगाए जाने की सिफारिश की है। कोच आरिफ की सलाह पर ज्वाला ने मामले पर चुप्पी साध रखी है।

राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच रह चुके आरिफ ने बताया, "मैंने उनसे (ज्वाला) तब तक कोई प्रतिक्रिया न देने के लिए कहा है, जब तक बीएआई उन्हें नोटिस नहीं दे देता। उसके बाद वह अदालत जा सकती हैं। वास्तव में मैंने उन्हें मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने का सुझाव दिया है।" आरिफ ने कहा कि यह बैडमिंटन और ज्वाला जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ भद्दे मजाक जैसा है।

बीएआई के अध्यक्ष अखिलेश दासगुप्ता ने कहा है कि यदि वह (ज्वाला) बिना शर्त माफी मांग लेती हैं तो उनके मामले पर पुनर्विचार किया जा सकता है। आरिफ ने कहा कि देश के लिए विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाली खिलाड़ी का बीएआई ने दोबारा अपमान किया है।

आरिफ ने कहा कि आईबीएल के दौरान बांगा बीट्स द्वारा मैच के आखिरी पल में किए गए खिलड़ियों के फेरबदल के खिलाफ खेलने के लिए न उतरने का निर्णय ज्वाला का नहीं था, बल्कि उन्होंने अपनी टीम के प्रायोजकों के निर्देश का पालन ही किया था। आरिफ ने बताया कि ज्वाला ने इस पर मिले कारण बताओ नोटिस का स्पष्टीकरण विस्तार से अपने चार पेज के जवाब में दे दिया था।

आरिफ ने कहा, "ज्वाला के खिलाफ कार्रवाई संबंधी नोटिस जारी करने की बजाय बीएआई ने मीडिया को इसकी जानकारी दे दी। यह तो एक भद्दा मजाक है।" आरिफ के अनुसार ज्वाला पर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के कारण निशाना साधा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: