नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 09 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 9 अक्टूबर 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 09 अक्तूबर)

भ्रश्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में सशक्त माध्यम है एनसीसी - शिशुपालसिंह पंवार
  • एनसीसी अधिकारी जिलास्तरीय अधिवेशन सम्पन्न
neemach map
नीमच 9 अक्टूबर 2013 (केबीसी न्यूज-अर्जुनसिंह जायसवाल)। एनसीसी अधिकारी यदि स्वयं को सच्चा और अच्छा देशभक्त मानकर युवा विद्यार्थियों को ईमानदार और राश्ट्रभावना से देशसेवा करने के लिए प्रशिक्षण दे और एनसीसी के माध्यम से देश को आदर्श नागरिक देंगे तो वे भी अपने क्षेत्र में ईमानदार प्रशासन देंगे तो भ्रश्टाचारमुक्त भारत का निर्माण स्वतः हो जायेगा और लोगों में एनसीसी के प्रति नवजागृति आ जायेगी। उक्त विचार कनावटी स्थित 5 म.प्र.स्वतंत्र कम्पनी राश्ट्रीय कैडेट कोर के स्थानीय शाखा कार्यालय में कमांडिंग आॅफिसर के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रथम बार एनसीसी अधिकारी जिला स्तरीय अधिवेशन में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कमाण्डिंग आॅफिसर शिशुपालसिंह पंवार ने बुधवार को दोपहर 12 बजे व्यक्त किए। श्री पंवार ने कहा कि एनसीसी अब इलेक्टिंग विशय बन गया है। 80 प्रतिशत का प्रायोगिक अनुभव मिलता है। बच्चे का प्रावीण्य सूची उपर जायेगी। बच्चों को उच्च तकनीकी शिक्षा प्रवेश में एन.सी.सी. सहायक साबित होती है। एनसीसी के गुणों के लाभ माता पिता को भी पता होना चाहिए। आजकल बच्चों के माता पिता बच्चे की शिक्षा को नौकरी से जोडकर देख रहे हैं। एनसीसी कैम्प में जाने से बच्चे विभिन्न संस्कृतियों से परिचित होते है। एनसीसी बच्चों में सर्वांगीण गुणों का विकास करती है। एनसीसी बच्चों में रोमांच का अनुभव भी देता है। एनसीसी में घुडसवारी, पोलो, जम्पिंग सिखने को मिलती है। बन्दूक हथियार चलाने का अवसर मिलता है। इसमें व्यक्तित्व का निखार होता है। बच्चों को राजपथ दिल्ली जाने का अवसर भी मिलता है। एनसीसी बच्चों को देश दुनिया की संस्कृति को करीब से अनुभव प्राप्त करने का अवसर देता है। देश का भविश्य शिक्षकों के हाथ में हैं। शिक्षक ही राश्ट्र का निर्माता है। शिक्षक अपने मूल्य को पहचाने। नीमच एनसीसी का डंका दिल्ली तक पहुंचना चाहिए। नये जोश और जज्बे के साथ एनसीसी में नये कीर्तिमान स्थापित होने चाहिए। क्षेत्र के गणमान्य लोगों से भी सघन जनसम्पर्क करें। एनसीसी के छात्र पर्यावरण सफाई, आग बुझाने के बारे में सीखे तो देश का गौरव बढेगा। हम आगे बढकर राश्ट्र के लिए नेतृत्व करे, हम पीछे मुडकर नहीं देखें। एनसीसी से नौकरी मिलती है। छात्र को इतना मजबूती से तराशे कि वह मजबूत नागरिक बनकर पूरे राश्ट्र का आदर्श रोल माॅडल बने। श्री पंवार ने बताया कि एनसीसी शिविरों में विद्यार्थियों को चिकित्सा, सेवा, बाढ एवं आपदा प्रबंधन, सडक दुर्घटना सेवा प्रबंधन, पर्यावरण हेतु पौधारोपण, राश्ट्रीय आपदा प्रबंधन जैसे अनेक विशयों पर एनसीसी तकनीकी प्रशिक्षण देता है। यही प्रशिक्षण देश को अब्दुल कलाम जैसा वैज्ञानिक बनाता है और उसमें व्याप्त ईमानदारी उसे राश्ट्रपति जैसा उच्च पद देती है। एनसीसी में रहकर विद्यार्थी नशा विरोधी अभियान के महत्व को प्रायोगिक प्रशिक्षण हांसिल कर देश की नई पीढी को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दे सकता है। एनसीसी अधिकारी सम्मेलन में स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच के रमेश चैहान, केन्द्रीय विद्यालय के प्रदीप चैहान, नम्बर एक उत्कृश्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एम.एल.जैन, महाराश्ट्र के वी.के.तिवारी, रतनगढ के सुभाश जोशी, सीतामउ हायर सेकेण्डरी विद्यालय के मनोज जामलिया, रामपुरा के दिनेश पंवार, गांधीसागर के मुकेश वशिश्ठ, जावद के सुरेश राठौड, कनावटी के सूबेदार विश्णु पाटिल, राजेश कुमार, सहदेव धुर्वे, सुरेश नायडु एवं नीमच मंदसौर जिले के अनेक एनसीसी अधिकारियों ने प्रशिक्षण हांसिल किया।

जायसवाल समाज युवक युवती निःशुल्क परिचय सम्मेलन इन्दौर में

नीमच 9 अक्टूबर (केबीसी न्यूज)। समाज में समय, परिश्रम एवं धन की बचत के उद्देश्य से जायसवाल समाज चेरिटेबल ट्रस्ट इन्दौर के तत्वावधान में 29 दिसम्बर रविवार 2013 को प्रातः 10 बजे अभय खेल प्रशाल में पंचम अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राश्ट्रीय सचिव पत्रकार अर्जुनसिंह जायसवाल ने बताया कि नीमच जिले के मेवाड-मालवा अंचल के समस्त समाज बंधु अपने विवाह योग्य युवक युवतियों का आवेदन पंजीयन नीमच जायसवाल समाज के अध्यक्ष वीरेन्द्र जायसवाल, सचिव कमलेश जायसवाल, महिला प्रकोश्ठ अध्यक्ष श्रीमती छाया जायसवाल, सचिव श्रीमती वंदना जायसवाल के पास जमा करावें। सम्मेलन में कलचुरी जायसवाल, शिवहरे मालवीय सभी वर्ग के लोग सहभागी बन सकते हैं। समारोह की अध्यक्षता हुकुमचंद गिरधारीलाल जायसवाल करेंगे।

निःशुल्क ब्राम्हण विशिश्ठ परिचय सम्मेलन 20 को

नीमच 9 अक्टूबर (केबीसी न्यूज)। समाज में समय, परिश्रम एवं धन की बचत के उद्देश्य से श्री परशुराम महासभा (म.प्र.) एवं सर्व ब्राम्हण युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में 20 अक्टूबर 2013, रविवार को लाॅ ओमनी गार्डन, होटल सायाजी के पास, विजयनगर, इन्दौर में प्रथम निःशुल्क विशिश्ठ ब्राम्हण परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। म.प्र.परशुराम महासभा के पं. नाथूलाल पाराशर ने बताया कि प्रथम बार एक ही मंच पर, एक ही छत के नीचे ब्राम्हण समाज के सभी वर्गों के युवक-युवतियों को अपनी मनपसंद एवं अपने योग्य वरवधू चयन का अवसर उपलब्ध हो रहा है। मेवाड-मालवा अंचल के मांगलिक, विधवा, विधुर, परित्यक्त (तलाकशुदा) एवं निःशक्तजन (विकलांग) के लिए उनके योग्य वर-वधू चयन हेतु विशिश्ठ परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें देशभर से प्रतिभागी शामिल होंगे। परिचय सम्मेलन में एक बहुरंगी परिचय स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है, जिसमें युवक-युवतियों का परिचय फोटो सहित प्रकाशित किया जाएगा। इस हेतु पंजीयन फार्म स्थानीय कार्यालय में पं. नाथूलाल पाराशर, शिवालय ग्राफिक्स, 3 सत्यपथ (दानागली) के पास उपलब्ध हैं, जो अन्तिम तिथि 13 अक्टूबर 2013 तक जमा किए जाएंगे। आयोजन स्थल पर कम्प्यूटर एवं विद्वान ब्राम्हणों द्वारा जन्म पत्रिका बनवाने, मिलाने, बायोडाटा बनवाने की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी। म.प्र. परशुराम महासभा ने मेवाड-मालवा अंचल के सर्व ब्राम्हण समाज बंधुओं से आव्हान किया है कि इन्दौर पहुंचकर आयोजन को सफल बनाकर सामाजिक एकता का परिचय देवें।      ओर से - पं. नाथूलाल पाराशर, मो. 9329107534

कोई टिप्पणी नहीं: