नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 10 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 10 अक्तूबर 2013

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर ( 10 अक्तूबर)

मतदान पर्ची बांटेंगे बीएलओ और देगें पल-पल की मोबाईल पर खबर

नीमच, 10 अक्टूबर 2013, चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2013 में इस बार बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र पर मतदाताओं को वोटिंग पर्ची बांटने के साथ-साथ अधिकारियों को पल-पल की देगें, मोबाईल पर सूचना।बीएलओ को दिए गए नवीन दायित्व के बारे में प्रशिक्षण भी मास्टर ट्रेनर रहे है कि उन्हे इस बार किस तरह से काम करना है। पूर्व में बीएलओ की केवल मतदाता सूची में मतदाता का नाम जोड़ने तक और सूची के पुनरीक्षण कार्य तक सीमित रखा जाता था, लेकिन अब इस बार चुनाव में बीएलओ अपनी बदली हुई भूमिका में नजर आएगें। चुनाव के दौरान पल-पल की जानकारी देने के लिए जो कम्युनिकेशन प्लान बनाया गया है। उसमें बीएलओ को अपने मतदान केन्द्र की जानकारी देने के साथ ही दिए गए रजिस्टर्ड नम्बर से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराना होगा। इसमें मतदान केन्द्र तक सामग्री आने और दिखावटी मतदान प्रारम्भ सहित पूरी जानकारी बताए गए केन्द्र तक भेजनी होगी। विधानसभा निर्वाचन-2013 के तहत मतदान केन्द्रों पर जो बीएलओ हैं और इसके अलावा मतदान के लिए सहायक बनाए गए दूसरे कर्मचारी के रूप में आंगनवाडी कार्यकर्ता,पंचायत सचिव आदि अपने मोबाईल नम्बर अब चुनाव तक नही बदल सकेगें। वर्तमान मे जो मोबाईल नम्बर चल रहे है इन्ही नम्बरों को ही कम्युनिकेशन प्लान के अन्तर्गत रजिस्टर्ड किया गया है और इन मोबाईल के माध्यम से प्रत्येक होने वाली गतिविधियों की खबर जिला मुख्यालय कन्ट्र्ोल रूम पर देना होगी।  सभी बीएलओ को अपने मतदान केन्द्र की हर पल की सूचना देने के बारे में प्रशिक्षण देकर समझाया जा रहा है। 

स्वीप कमेटी की बैठक 15 को

नीमच, 10 अक्टूबर 2013, जिलास्तरीय स्वीप कमेटी की बैठक 15 अक्टूबर 2013 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में रखी गई है। समिति के सभी सदस्यों से इस बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है।             
जिले में औसत 1112 मि.मी. वर्षा दर्ज

नीमच 10 अक्टूबर 2013, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 1112.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में औसत 883.9 मि.मी. वर्षा हुई थी। इस वर्ष नीमच में अब तक 1151 मि.मी., जावद में 964 मि.मी. एवं मनासा में 1221.7 मि.मी. वर्षा हुई है। गत वर्ष नीमच में 910.2 मि.मी., जावद में 729.2 मि.मी. एवं मनासा में 1012.3 मि.मी. वर्षा हुई थी। जिले में 30 अक्टूबर 2013 को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घण्टों के दौरान औसत 16.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। नीमच में 22 मि0मी0 ,जावद में 10.2 एंव मनासा में 18 वर्षा दर्ज की गई है।   

शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें-श्री रण्दा
  • प्राचार्यो ने ली-मतदाता जागरूकता  की शपथ

neemach news
नीमच, 10 अक्टूबर 2013, जिले के सभी प्राचार्यगण सभी मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव-2013 में मतदान केन्द्र पर पहुचंकर मतदान में भाग लेने हेतु प्रेरित करें। उन्हे उपर मे से कोई नहीं  विकल्प के बारे में बताए। मतदान के अधिकार एवं महत्व की समझाईश दें, ताकि मतदान के प्रतिशत में वृद्धि हो। यह बात स्वीप कमेटी के अध्यक्ष एंव जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रण्दा ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 के सभाकक्ष में जिले के हायर सेकेण्ड्री एवं हाईस्कूलों के प्राचार्यो की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एस.बिसौरिया,श्री प्रलयकुमार उपाध्याय भी उपस्थित थे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रण्दा ने कहा कि शिक्षा विभाग सीधे-सीधे ग्रामीण मतदाताओं से जुडाव रखता है। ऐसे में प्राचार्यगण, शिक्षकगण मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रीय भागीदारी निभाएं। उन्होनंे कहा कि 22 अक्टूबर 2013  को 102 गाॅवों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली जायेगी। इस रैली को सफल बनाएं और गाॅवों में लोेगों को मतदान के प्रति जागरूक करें। इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ ने सभी प्राचार्यो को मतदाता जागरूकता अभियान में भागीदार बनाने की शपथ भी दिलाई । 

कोई टिप्पणी नहीं: