रहाणे और ताम्बे रहे अव्वल, स्मिथ मैन ऑफ द टूर्नामेंट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 अक्तूबर 2013

रहाणे और ताम्बे रहे अव्वल, स्मिथ मैन ऑफ द टूर्नामेंट


pravin tambe
भले ही राजस्थान रॉयल्स टीम चैम्पियंस लीग के पांचवें संस्करण के फाइनल में मुम्बई इंडियंस से हार गई लेकिन उसके दो खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया। अजिंक्य रहाणे को सबसे अधिक 275 रन बनाने के लिए गोल्डन बैट पुरस्कार मिला जबकि प्रवीण ताम्बे को सबसे अधिक 12 विकेटों के लिए गोल्डन बॉल पुरस्कार मिला। रहाणे ने चैम्पियंस लीग के पांचवें संस्करण में लगातार चार अर्धशतक लगाए। वह छह पारियों में से दो में नाबाद रहते हुए 68.75 के औसत से 275 रन बनाने में सफल रहे।

रहाणे ने पर्थ स्काचर्स के खिलाफ जयपुर में नाबाद 62, जयपुर में ही ओटागो वोल्ट्स के खिलाफ 52, जयपुर में ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 70 और फाइनल में मुम्बई इंडियंस के खिलाफ 65 रन बनाए। ताम्बे ने पांच मैचों में कुल 12 विकेट लिए। ताम्बे के बाद इस पुरस्कार की दौड़ में त्रिनिदाद एवं टोबैगो के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन का स्थान था, जिन्होंने पांच मैचों में 11 विकेट लिए।

41 साल के ताम्बे ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर मुम्बई इंडियंस के खिलाफ जारी फाइनल मैच में चार ओवरों में 19 रन देकर दो विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने सुपर किंग्स के खिलाफ जयपुर में 10 रन देकर तीन, ओटागो वोल्ट्स के साथ जयपुर में 17 रन देकर एक, जयपुर में ही पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ 17 रन देकर दो और लायंस के खिलाफ 15 रन देकर चार विकेट लिए थे।

मुम्बई इंडियंस के ड्वेन स्मिथ को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया जबकि फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे मुम्बई इंडियंस के हरभजन सिंह, जिन्होंने 32 रन पर चार विकेट हासिल किए। स्मिथ ने पांच मैचो में न सिर्फ 223 रन बनाए बल्कि उन्होंने अपनी टीम के लिए कई कैच लिए, कुछ रन आउट किए और साथ ही साथ शानदार क्षेत्ररक्षण की। स्मिथ ने पांच पारियों मे 9, 63 नाबाद, 48, 59 और 44 रन बनाए। सेमीफाइनल के उनके 59 और पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ अहम मुकाबले में बनाए गए 48 रन खास तौर पर काबिलेतारीफ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: