श्याम हायर सेकेण्ड्री स्कूल का सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न
कलेक्टर द्वारा चुनावी तैयारियों का जायजा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने शुक्रवार को सिरोंज, लटेरी और शमशाबाद में पहंुचकर चुनावी तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में अब तक की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा स्थानीय विश्राम गृहों में आहूत की। उक्त बैठकों में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, सीईओ जिला पंचायत श्री शशिभूषण सिंह समेत स्थानीय अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों के अलावा खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने खण्ड स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे चुनावी कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। चुनावी कार्यो का समय सीमा में क्रियान्वयन कराना अनिवार्य होता है इस बात का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर श्री ओझा ने मतदान केन्द्रों का क्रमांक, संख्या अंकित करने, कम्यूनिकेशन प्लान का प्रायोगिक सत्यापन करने के अलावा निर्वाचन संबंधी अन्य गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कलेक्टर श्री ओझा ने लटेरी मंे आहूत की गई बैठक में अनुपस्थित दो सब इंजीनियर एवं एक सुपरवाइजर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री श्री एस0के0दुबे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के उपयंत्री श्री जफर और महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रभारी सुपरवाइजर श्री अमर सिंह अनुपस्थित थे इस कारण से पूर्व उल्लेखित अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने समीक्षा बैठकों के दौरान कहा कि निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है उन्होंने कहीं भी कोई किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की शंका हो तो तत्काल जिला प्रशासन अथव पुलिस प्रशासन को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि प्रभावशील व्यक्तियों के प्रभाव के कारण कोई भी मतदाता मत देने से वंचित ना हो सकें का भी अधिकारी विशेष ध्यान रखेंगे। कहीं भी इस प्रकार का अंदेशा हो तो तत्काल सूचित करें ताकि संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा सकें। जिला पंचायत के सीईओ श्री सिंह ने बैठकों में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि हर एक मतदान केन्द्र पर रेम्प बनायें गए है मतदान केन्द्रांे की साफ-सफाई, सरल क्रमांक शीघ्र अंकित करायें। उन्होंने अधिक से अधिक मतदाता अपने मतों का प्रयोग करें इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी जागरूक मतदाता केे संदेशेां का अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करने की अपेक्षा संबंधितों से व्यक्त की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें