विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 09 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 9 अक्तूबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर ( 09 अक्तूबर)

नेशनल मेगा लोक अदालत 23 नवम्बर को आयोजित, तैयारियों संबंधी बैठक सम्पन्न

vidisha newsजिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रंजीत सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को नेशनल मेगा लोक अदालत की तैयारियों संबंधी समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान बतलाया गया कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 23 नवम्बर को नेशनल मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। बैठक में राजस्व, स्वास्थ्य, परिवहन, माईनिंग, मनरेगा, नगरपालिका, वन विभाग, पंजीयक इत्यादि विभागांे से संबंधित प्रकरणों का नेशनल मेगा लोक अदालत के माध्यम से निराकरण किया जायेगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह ने नेशनल मेगा लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने संबंधितों से अपेक्षा व्यक्त की कि लोक अदालत में निराकरण हेतु अधिक से अधिक प्रकरणों को रखा जायें। जिला रजिस्ट्रार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विकास भटेले ने इस अवसर पर लोक अदालतों की महत्वता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा पूरे प्रदेश में 23 नवम्बर को नेशनल मेगा लोक अदालत आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है। जारी निर्देशों के अनुरूप जिला स्तर पर तैयारियां क्रियान्वित है।

मतदान केन्द्र व्यवस्था प्रकोष्ठ का गठन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने विधानसभा निर्वाचन 2013 केे लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीन दिशा निर्देशों को ध्यानगत रखते हुए जिला स्तर पर मतदान केन्द्र व्यवस्था प्रकोष्ठ का गठन कर दिया है। प्रकोष्ठ के माध्यम से जिले की सभी पाँचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रांतर्गत मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा द्वारा जिला स्तरीय मतदान केन्द्र व्यवस्था प्रकोष्ठ का नोड्ल अधिकारी रेशम विभाग के सहायक संचालक श्री योगेश कुमार परमार को बनाया है। श्री परमार का मोबाईल नम्बर 9009092604 है। जारी आदेश में श्री परमार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों में आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित रिटर्निंग आफीसर से समन्वय स्थापित करने एवं समय-समय पर संबंधित जानकारियां तैयार कर जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

फोटो निर्वाचक नामावली के सेट विक्रय हेतु उपलब्ध

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया है कि जिले की सभी पाँचों विधानसभाओं के फोटो निर्वाचक नामावली वर्ष 2013 के सेट विक्रय हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में विधानसभावार 24 जुलाई 2013 को अंतिम प्रकाशित फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली विक्रय हेतु राजनैतिक दलों तथा अन्य जनमानस के लिए निर्धारित दरों पर उपलब्ध कराई जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने बताया कि प्रकाशित निर्वाचन नामावली प्रति पृष्ठ सामान्य एक रूपए और तत्काल दो रूपए की दर पर विक्रय हेतु उपलब्ध है। जिले की सम्पूर्ण विधानसभाओं की फोटो निर्वाचक नामावली के मुद्रित पृष्ठोें की कुल संख्या 38 हजार 898 रूपए है। कम्पलीट सेट तत्काल प्राप्ति के लिए मूल्य 77 हजार 796 रूपए और सामान्य अवधि के लिए मूल्य 38 हजार 898 रूपए है। विधानसभावार 24 जुलाई 2013 को अंतिम प्रकाशित फोटो निर्वाचक नामावली तदानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के लिए मुद्रित पृष्ठों की संख्या 7978, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 बासौदा की मुद्रित पृष्ठों की संख्या 7590, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई (अजा) की मुद्रित पृष्ठों की संख्या 8556, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज की मुद्रित पृष्ठों की संख्या 7749 और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के मुद्रित पृष्ठों की कुल संख्या 7025 है। पूरक सूची हेतु प्रति पृष्ठ सामान्य एक और तत्काल दो रूपए प्रति लिस्ट के मान से राशि पृथक से भुगतान करनी होगी। निर्वाचक नामावली की विक्रय मूल्य राशि जिला निर्वाचन कार्यालय विदिशा में नगद भुगतान करने पर या चालान द्वारा कोषालय में शीर्ष निर्वाचन मद 0070-अन्य प्रशासनिक सेवाएं निर्वाचन नामावलियों का मूल्य के अंतर्गत जमा कर चालान की मूल प्रति प्रस्तुत करने पर प्रदाय की जायेगी।

प्रभारी प्राचार्य के भरोसे चल रहा है कुरवाई काॅलेज में अनियमिततायें जारी, उच्चषिक्षा विभाग मौन
         
शासकीय महाविद्यालय कुरवाई में पिछले 1 बर्ष से अधिक समय से प्राचार्य का पद रिक्त है, इस महाविद्यालय में प्राचार्य पद पर बिराजमान प्राध्यापक साधना अग्रवाल की कारगुजारियों से महाविद्यालय की गरिमा दिन प्रतिदिन घटती जा रही है। प्रभारी प्राचार्य के तानाषाही पूर्ण रवैये के साथ उनकी दोहरी मानसिकता ने महाविद्यालय में पदस्थ स्टाफ का जीना हराम कर रखा है, वहीं इस महाविद्यालय के गरीब छात्र छात्राओं पर प्रभारी प्राचार्य ने के द्वारा जनभागीदारी की आड में गत बर्ष के मुकवले इस बर्ष थोपी गई दो गुनी राषियांें की बसूली से महाविद्यालय में हडकम्प मच गया है। दूसरी ओर महाविद्यालय की कारगुजारियों के लिए प्रभारी प्राचार्य साधना अग्रवाल ने एसडीएम सुश्री टीना यादव के लिए जिम्मेदार बताया है। प्रभारी प्राचार्य के रवैये से महाविद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं का रोष बढता जा रहा है, जिससे इस महाविद्यालय का मामला उच्च षिक्षा विभाग तक पहुंच गया है। छात्र छात्राओं ने उच्चषिक्षा विभाग से पहले से स्थानान्तरित हो चुकीं, किंतु अज्ञात कारणों से अभी तक रिलीव नहीं हुंई प्रभारी प्राचार्य साधना अग्रवाल को तत्तकाल हटाए जाने की मांग की है।  राष्ट््रीय जागरण मंच के द्वारा यहां उच्चषिक्षा विभाग के नाम एसडीएम सुश्री टीना यादव को सौंपे गए ज्ञापन पत्र में मांग की है कि प्रभारी प्राचार्य का व्यवहार अत्यंत घटिया और शर्मनाक है, वह छात्र छात्राओं के बीच वैमनस्यता का बीज बोती रहतीं हैं, वहीं भेदभाव का वातावरण बनाकर छात्र छात्राओं में विवाद पैदा करती हैं, जिससे महाविद्यालय की शांति भंग होने की स्थिति बन गई है। वह गैर जिम्मेदाराना तरीके से महाविद्यालय के स्टाफ के साथ र्दुव्यवहार करती दिखाई देती हैं, वहीं उनके द्वारा मनमाने तरीके से अपने स्टाफ की तनख्वाह रोकने, उनकी सीआर खराब करने की धमकी दी जाती है। जिससे महाविद्यालय में कई बार विवाद पैदा होने के कारण पुलिस तक बुलाए जाने की नौबत आ चुकी है। प्रभारी प्राचार्य के कारनामों से परेसान स्टाफ के सदस्य कई बार आंसू बहा चुके हैं, और अपनी व्यथा उच्च षिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को  भी लिखित षिकायत करके बता चुके हेैं। प्रभारी प्राचार्य ने महाविद्यालय में राजनीति फैला दी गई, जिससे कई बार खुद घडियाली आंसू बहाकर अपने आपको पाक साफ बताने का ढोंग रचाती रहीं हैं, एक महिला अधिकारी के आंसू देखकर कोई भी वरिष्ठ अधिकारी उसकी सच्चाई नहीं समझ पाता है, और यहां अपने पद का लगातार दुरूपयोग कर रहीं साधना अग्रवाल के कारनामों से परेसान महाविद्यालय का पूरा स्टाफ प्रतिदिन अपने बाल लोंचने, और खून का घूंट पीने के लिए मजबूर हो रहा है। राष्ट््रीय जागरण मंच के जिलाध्यक्ष शमीम मंसूरी ने छात्र छात्राओं की व्यथा उजागर करते हुए अपने ज्ञापन पत्र में कहा है कि प्रभारी प्राचार्य ने छात्र छात्राओंसे प्रवेष शुल्क के साथ जनभागीदारी शुल्क की राषियां गत बर्ष के मुकावले दो गुनी बसूल की जा रहीं हेैं। और उसकी अनुमति जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष एसडीएम टीना यादव से लेने की बात कहकर सारी जिम्मेदारी एसडीएम पर थोप रहीं हैं। महाविद्यालय के आय व्यय का हिसाब भी प्रभारी प्राचार्य ने गडबड कर रखा है, उनके द्वारा मनमाने तरीके से फर्जी व्हाउचर, बिल लगाकर राषियों का आहरण किया जा रहा है। जनभागीदारी समिति में आने बाली समस्त राषियों का व्यय मनमाने तरीके से किए जाने का यहां अनेक छात्र छात्राओं ने विरोध किया है। शासकीय योजनाओं केे अन्र्तगत खेल सामग्री क्रय किए जाने में भी घटिया सामान लेने का आरोप लगाया गया है। जिसके बिल बाजार मूल्य के मुकावले दो गुने से अधिक राषि के लगाए गए हैं। छात्र छात्राओं ने प्रभारी प्राचार्य के भृष्ट आचरण, र्दुव्यहार, तानाषाही पूर्ण रवैये का कडा विरोध किया जा रहा है। छात्रा छात्राआंें की आबाज दबाने के लिए प्रभारी प्राचार्य अपने विषेषाधिकार का उपयोग करने की धमकी देती हैं, तथा महाविद्यालय से निष्कासित करने की धमकी देकर आबाज दबा रहीं हैं। राष्ट््रीय जागरण मंच के उच्च षिक्षा विभाग, जिला कलेक्टर विदिषा, एवं महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन पत्र भेजकर तत्तकाल हस्तक्षेप करने, और आवष्यक जांच करवा कर कडी कार्यवाही की मांग की है। मंच के सदस्यों ने मांगें पूरी नहीं होने पर महाविद्यालय के सामने धरना प्रदर्षन करके तीव्र आन्दोलन की चेतावनी दी है। चेतावनी देने बालों में एनएसयूआई, भारतीय राष्ट््रीय छात्र संगठन, के कलीम उल्ला, राहुल तिवारी, जाबेदअली, प्रषान्त मालवीय, उदयवीरसिंह ठाकुर, रामनाथसिह कुषवाह, जयराम पंथी, आदि शामिल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: