राष्ट्रीय नाटय़ विद्यालय के अध्यक्ष रतन थियम एवं पूर्व उपाघयक्ष मोहन महर्षि समेत देश के करीब 40 रंगकर्मियों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर राज्य में एक रंगकर्मी की पुलिस द्वारा बेरहम तरीके से पिटाई की घटना की कडी निन्दा की है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। इन रंगकर्मियों ने यह पत्र राज्य मानवाधिकार आयोग तथा पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश तथा पुलिस महानिदेशक बिहार को भी भेजा है।
इन रंगकर्मियों ने बिहार के बेगूसराय में सात अक्तूबर को परवीन कुमार गुंजन नामक रंगकर्मी के साथ हुई अमानवीय घटना के खिलाफ ध्यान खींचते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। गुंजन राष्ट्रीय नाट्य़ विद्यालय के स्नातक हैं और उन्हें बिहार सरकार द्वारा बिहार गौरव की उपाधि भी मिल चुकी है तथा संगीत नाटक अकादमी के विस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
पत्र में कहा गया है कि गुंजन की पुलिसकर्मियों ने न केवल बिना वजह पिटाई की, बल्कि उन्हें घसीटते हुए थाने ले गए एवं हाजत में भी पिटाई की जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गये एवं अभी अस्पताल में भर्ती हैं। पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले रंगकर्मियों मेंथियम तथा महर्षि के अलावा वंशी कौल, सौमिरु, वंद्दोपाध्याय,कमलेश दत्त त्रिपाठी, अब्दुल लतीफ खटाना, आसिफ खान, दुलाल राय, सुरेश भारद्वाज, जयदेव तनेजा आदि शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें