मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ दायर किए गए आरोप पत्र को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बेबुनियाद करार देते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है।
भाजपा ने सोमवार रात को कांग्रेस के ओराप पत्र को लेकर शिकायत दर्ज कराई। शिवराज ने चुनाव आयोग से शिकायत करने के बाद कहा कि कांग्रेस का आरोप पत्र झूठ का पुलिंदा है और यह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का गंभीर मामला है, इसलिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। पार्टी इस मामले में मानहानि का मामला दर्ज करने पर विचार कर रही है।
चुनाव आयोग से शिकायत करने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के उपाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा, प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, प्रदेश चुनाव समिति अध्यक्ष अनिल माधव दवे भी मौजूद थे।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें