मुंबई के सोसायटी पर बुधवार को आखिरकार बीएमसी का बुलडोजर चल ही गया. इस दौरान वहां पुलिस और सोसाइटी के लोगों के बीच जमकर झड़प हुई. साथ ही पुलिस ने गेट पर खड़े होकर विरोध कर रहे सोसाइटी के कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया है.
बीएमसी के कर्मचारी सोसायटी के लोगों को बाहर निकाल रहे हैं. इस बीच वहां मौजूद सोसायटी के लोगों ने बीएमसी की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की. सुप्रीम कोर्ट ने एक अक्टूबर को अवैध फ्लैट मालिकों को आदेश दिया था कि सभी सात भवनों के पांचवें तल के ऊपर के फ्लैट मालिक 11 नवम्बर तक फ्लैट खाली कर दें.
बीएमसी ने दो दिनों पहले मुंबई नगर निगम अधिनियम की धारा 488 के तहत अवैध फ्लैट मालिकों को खाली करने का नोटिस जारी किया था. मंगलवार को भी बीएमसी पूरे लाव लश्कर के साथ यहां पहुंचा था लेकिन उसे बैरंग वापस लौटना पड़ा था. कैंपा-कोला कंपाउंड में 96 फ्लैट्स अवैध रुप से बनाए गए थे. बीएमसी ने बिल्डरों को सिर्फ पांच मंजिल तक बनाने की इजाजत थी लेकिन बिल्डरों ने नियमों का उल्लंघन किया गया. इससे पहले 12 अक्टूबर को मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने कैंपा कोला कंपाउंड का निर्माण करने वाले बिल्डर के खिलाफ जांच कर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था. इस साल फरवरी में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कैंपा-कोला कंपाउंड के सभी अवैध फ्लैट्स को तोड़ने का आदेश दिया था.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें