भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हुंकार रैली के दिन पटना में हुए सीरियल धमाकों के बाद नरेंद्र मोदी आज फिर से पटना जाएंगे और इस बार उनकी सुरक्षा बिहार की नहीं, बल्कि गुजरात की पुलिस करेगी।
गौरतलब है कि धमाकों में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 83 लोग घायल हो गए थे। सूत्रों के अनुसार, गुजरात पुलिस मोदी की इस यात्रा को लेकर बेहद सतर्कता बरत रही है और वह बिहार पुलिस पर भी भरोसा करने को तैयार नहीं है। इसी वजह से मोदी के पटना पहुंचने से पहले ही गुजरात पुलिस अफसरों की टीम बिहार पहुंच गई है। यह टीम मोदी की सुरक्षा के हर इंतजाम पर पैनी नजर रख रही है। इससे पहले मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा का शिलान्यास करने के बाद कहा था कि कुछ लोगों ने उनके नाम की सुपारी दे रखी है।
मोदी धमाकों में मरने वालों लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। दूसरी ओर जदयू मोदी की यात्रा को सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए खतरा बता रही है। पार्टी नेता केसी त्यागी ने कहा कि मोदी का बिहार आना तब तक लगा रहेगा, जब तक यहां दंगे नहीं हो जाते।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें