पटना में नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा गुजरात पुलिस करेगी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 1 नवंबर 2013

पटना में नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा गुजरात पुलिस करेगी.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हुंकार रैली के दिन पटना में हुए सीरियल धमाकों के बाद नरेंद्र मोदी आज फिर से पटना जाएंगे और इस बार उनकी सुरक्षा बिहार की नहीं, बल्कि गुजरात की पुलिस करेगी।

गौरतलब है कि धमाकों में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 83 लोग घायल हो गए थे। सूत्रों के अनुसार, गुजरात पुलिस मोदी की इस यात्रा को लेकर बेहद सतर्कता बरत रही है और वह बिहार पुलिस पर भी भरोसा करने को तैयार नहीं है। इसी वजह से मोदी के पटना पहुंचने से पहले ही गुजरात पुलिस अफसरों की टीम बिहार पहुंच गई है। यह टीम मोदी की सुरक्षा के हर इंतजाम पर पैनी नजर रख रही है। इससे पहले मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा का शिलान्‍यास करने के बाद कहा था कि कुछ लोगों ने उनके नाम की सुपारी दे रखी है।

मोदी धमाकों में मरने वालों लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। दूसरी ओर जदयू मोदी की यात्रा को सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए खतरा बता रही है। पार्टी नेता केसी त्‍यागी ने कहा कि मोदी का बिहार आना तब तक लगा रहेगा, जब तक यहां दंगे नहीं हो जाते।

कोई टिप्पणी नहीं: