राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बिहार की नीतीश सरकार के रिपोर्ट कार्ड को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए इसे गरीबों के हित के साथ खिलवाड़ करने वाला बताया है। राजद के प्रधान महासचिव और सांसद रामकृपाल यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अपने आठ वर्षों के कार्यकाल पर जारी किये गये रिपोर्ट कार्ड पर अपनी प्रतिक्रिया व्यकत करते हुए कहा कि इस रिपोर्ट में झूठ के अलावा कुछ भी नहीं है।
कुमार ने इस रिपोर्ट के माध्यम से लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है और जनता को एक बार फिर से गुमराह करने की कोशिश की है। यादव ने कहा कि बिहार में पिछले आठ वर्षों के दौरान जिस तरह से पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों, महादलितों, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के अधिकार छीनने का प्रयास हुआ है उस संबंध में सरकार की इस रिपोर्ट में कुछ भी नहीं बताया गया है। इसी तरह अपराध, लूट, हत्या, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार समेत अन्य घटनाओं का कही भी उल्लेख नही किया गया है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें