वंदना करते हैं हम..!! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 नवंबर 2013

वंदना करते हैं हम..!!

redio silong
रेडियो सिलोन पर तब यही गीत बजा करता था। जीवन संघर्ष की शुरूआत में रेडियो पर इस प्रार्थना- गीत में  मेरे जैसे प्राथमिक स्कूली छात्रों के लिए एक खास संदेश छिपा होता था। उनके लिए यह अलार्म का काम करता था।  जिसका मतलब होता था - स्कूल जाने का समय हो गया है। आज की तुलना में तब के स्कूल जाने का मतलब कुछ और ही था। क्योंकि तब बच्चे को बस्ते का बोझ कंधे पर लादे अकेले ही स्कूल की ओर  एक नीरस - बोझिल यात्रा पर निकलना पड़ता था। आज इतने सालों बाद जब जमाना रेडियो से निकल कर  टेलीविजन चैनल और इंटरनेट तक जा पहुंचा है। आज भी स्थिति कुछ ऐसी ही है। हर तरफ चंद हस्तियों की अनवरत वंदना सुनाई पड़ रही है। मानो सवा करोड़ की आबादी समवेत स्वर में गा रही है.... वंदना करते हैं हम ...। महान हैं सचिन , भगवान हैं सचिन। महान हैं बिग बी... , बादशाह हैं शाहरूख। दबंग हैं सल्लू - सलमान तो बेमिसाल हैं मिस्टर परफेक्सनिस्ट आमिर...।  चाहे अखबार उठाओ या टेलीविजन चैनलों खंगालों या फिर इंटरनेट पर बैठो, हर तरफ इन्हीं गिनी - चुनी हस्तियों की चरण- वंदना। 

आम आदमी से जुड़े मुद्दे पूरी तरह से गायब। प्रचार माध्यमों पर या तो क्रिकेट खिलाड़ी व सिने सितारों अथवा राजनेताओं की ही चर्चा है। इनसे बचें तो तथाकथित आध्यात्मिक गुरुओं या यूं कहें कि बाबाओं के कारनामों का महा -एपीसोड खत्म होने नाम ही नहीं लेता। लगता है जैसे पाकेट बुक्स का कोई जासूसी उपन्यास पढ़ रहें हों, कि जब लगे कि अब रहस्य का खुलासा होगा, तभी एक नया सस्पेंस।  जिस समय आम आदमी झोला लटकाए आलू की तलाश में बाजारों की खाक छान रहा था, लेकिन आलू की गुमशुदगी के चलते निराश -हताश खाली झोला लिए ही घर लौटना पड़ा। उसी समय सुर्खियों से पता चला कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को विदाई देने के लिए खेल प्रेमियों ने टनों फूल का इंतजाम कर लिया । योजना हेलीकाप्टर से सचिन पर  फूल बरसाने की थी। लेकिन सचिन  की उदासीनता के चलते सारी योजना धरी की धरी रह गई। प्रेमियों ने तो सचिन की विदाई के लिए एक से बढ़ कर एक नायाब योजनाएं बनाई थी, लेकिन सचिन के अचानक मुंबई उड़ जाने के चलते खेल प्रेमियों की ख्वाहिशें पूरी नहीं हो सकी। बाजार मानों ऐसा माहौल बनाने पर तुला है कि सचिन या सलमान जैसा न बन कर तो तुमने एक बड़ा अपराध  किया ही है, अब कम से कम उनकी वंदना कर प्रायश्चित तो कर लो। वर्ना तुम्हारा जीवन व्यर्थ गया समझो। 

कहना है कि भईया , देश की इन महान हस्तियों ने तो अपने - अपने क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ कर अपनी आने वाली 14 पीढ़िय़ों  के जीने - खाने का इंतजाम कर लिया। अब इनकी वंदना उनसे क्यों करवा रहे हो,  जिसकी रातों की नींद इसलिए हराम हो चुकी है, क्योंकि उसकी थाली से  आलू भी दूर होने को है। उनका खून क्यों जला रहे हो, जिनके बच्चे बेहतर जीवन की तलाश में कर्ज लेकर उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं, फिर भी उनके लिए सामान्य जीवन यापन की  कोई गारंटी नहीं है। बेशक सचिन से लेकर बिग बी व अन्य हस्तियों का जीवन प्रेरणादायक हैं। लेकिन मेरे विचार से उनकी अनवरत वंदना तो खुद उनको भी पसंद नहीं आ रही होगी, जिनके लिए माहौल बनाया जा रहा है।




तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर ( प शिचम बंगाल) 
संपर्कः 09434453934
लेखक दैनिक जागरण से जुड़े हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: