सुशासन सरकार के कार्यकाल में वासगीत पर्चा निर्गत करनेकी प्रक्रिया तेज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 नवंबर 2013

सुशासन सरकार के कार्यकाल में वासगीत पर्चा निर्गत करनेकी प्रक्रिया तेज

mahadalit news bihar
भोजपुर। महादलित मुसहर समुदाय के 7 दलितों नेआवेदन लिखें। आवेदन लिखकर सहार प्रखंड केअंचलाधिकारी महोदय को 12 फरवरी,2013 को पेश किये। आवेदन में वासगीत पर्चा निर्गत करने का आग्रह किया गया। भोजपुर जिले के सहार प्रखंड के बरूही पंचायत और गांव में रहने वाले रामवचन राम के पुत्र रावण राम ने भी आवेदन लिखा। इनके साथ 6 महादलित भी शामिल हैं। अर्चना देवी,रविरंजन कुमार,आशा देवी,शिवबालक राम,छोटे कुमार और दुलारचंद राम ने भी आवेदन लिखें। 

उन लोगों ने आवेदन में लिखा है कि हम लोग मुसहर समुदाय के लोग हैं। इस जमीन पर 80 साल से रहते हैं। अभी तक इस जमीन का कागज नहीं बना है। जबकि सरकार के द्वारा चयनित करके इंदिरा आवास योजना से मकान बनाने की राशि विमुक्त कर दी गयी है। इस जमीन का खाता सं. 3637 और खेसरा सं.445 है। इस आवेदन के आलोक में सहार प्रखंड के अंचलाधिकारी महोदय ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दिये। इस संदर्भ में आवेदक दुलारचंद राम ने मोबाइल पर बताया कि वासगीत पर्चा बन गया है। केवल अधिकारियों का हस्ताक्षर होना शेष है। 

आवेदन पर अधिकारियों का हस्ताक्षर होने के बाद वासगीत पर्चा वितरण कर दिया जाएगा। महादलितों को अगर पर्चा निर्गत हो जाएगा। तो मान लेना पड़ेगा कि आवेदन देने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी जाती है। कांग्रेस और राजद की सरकार ने वासगीत पर्चा निर्गत करने की कार्रवाई ही नहीं है। 

आलोक कुमार 
बिहार 

कोई टिप्पणी नहीं: