वेनेजुएला की गैब्रिएला इस्लर बनीं मिस यूनिवर्स. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 नवंबर 2013

वेनेजुएला की गैब्रिएला इस्लर बनीं मिस यूनिवर्स.

Maria-Gabriela-Isler
वेनेजुएला की टीवी प्रस्तोता 25 वर्षीय गैब्रिएला इस्लर नई मिस यूनिवर्स बन गयी हैं। मॉस्को में एक शानदार समारोह में उन्हें विजेता का ताज पहनाया गया। अमेरिकी गायक स्टीवन टाइलर समेत निर्णायक मंडल के सदस्यों ने कुल 86 प्रतिभागियों में से विजेता का चयन किया। समारोह को दुनिया भर में लाखों लोगों ने देखा। पिछले साल की विजेता अमेरिका की ओलिविया कल्पो ने हीरों से जड़ा ताज इस्लर को पहनाया। इस्लर ने इस मौके पर सिल्वर रंग की एक चमकीली ड्रेस पहनी थी।
   
इस्लर की जीत के साथ वेनेजुएला ने सातवीं बार मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया है। वेनेजुएला में सौंदर्य प्रतियोगिताओं में जीत को राष्ट्रीय गौरव समझा जाता है। समारोह के बाद इस्लर ने पत्रकारों की तरफ मुस्कुराकर हाथ हिलाया। मिस यूनिवर्स ने कहा, मैं भावनाओं से ओत प्रोत हूं। उन्होंने कहा, मैं अब भी आश्चर्य में हूं। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं और यहां पहुंचकर बहुत खुश हूं।
   
इस्लर ने कहा, यहां बहुत अच्छा लगा और यह एक बड़ी सफलता है। निर्णायक इंटरव्यू राउंड में टाइलर ने इस्लर से पूछा कि पिछले साल मिस वेनेजुएला का खिताब किसने जीता था, उनका सबसे बड़ा डर क्या है। इस्लर ने जवाब में कहा, मुझे लगता है कि हमें अपने हर तरह के डर से पार पाना चाहिए तथा यह हमें और मजबूत बनाएगा। वह दुभाषिए की मदद से स्पेनिश में बोल रही थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: