छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद ने कांकेर जिले के मेलाभाटा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को पहले से मालूम था कि पटना रैली में बम फटने वाला है, क्योंकि बम फटने के बाद भी वह भाषण देने के लिए देर तक खड़ा रहे, ऐसा शायद ही कोई करता हो। हरिप्रसाद ने कहा, "एक आदमी गुजरात से आकर दिल्ली में पैर जमाने की सोच रहा है और जल्द ही वह कांकेर में भी आने वाला है, उस आदमी को लोग फेंकू कहते हैं। वह सरदार वल्लभ भाई की तरह स्वयं को छोटा सरदार कहता है। उसे स्वयं को लौह पुरुष कहलाने का कोई हक नहीं है। स्वयं को लौह पुरुष कहना सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान है जो हमें बर्दाश्त नहीं होगा।"
हरिप्रसाद ने कहा, "वह प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है जबकि कांग्रेस में आज तक राहुल गांधी ने नहीं कहा कि वे पीएम बनेंगे।" मुख्यमंत्री रमन सिंह पर आक्षेप करते हुए उन्होंने कहा, "अब चाउर वाले बाबा प्रियदर्शनी बैंक घोटाले के बाद करोड़पति बाबा बन गए हैं।" जनसभा को कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें