मध्य प्रदेश कांग्रेस की पहली सूची में नेताओं के रिश्तेदारों के नाम नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 1 नवंबर 2013

मध्य प्रदेश कांग्रेस की पहली सूची में नेताओं के रिश्तेदारों के नाम नहीं

ajay singh
लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 115 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इस सूची में नेताओं के रिश्तेदारों के नाम नहीं है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह चुरहट से उम्मीदवार होंगे। कांग्रेस की ओर से आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात कांग्रेस ने पहली सूची जारी कर दी। इस सूची में ंअधिकांश वही उम्मीदवार हैं जो इस समय विधायक हैं। वहीं पिछला चुनाव कम वोटों के अंतर से हारने वाले को भी सूची में स्थान मिला है।

कांग्रसे ने श्योपुर से बृजराज सिंह, विजयपुर से रामनिवास रावत, अटेर से सत्यदेव कटारे, लहार से गोविंद सिंह, गोहद से मेवाराम जाटव, ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर, ग्वालियर पूर्व से मुन्ना लाल गोयल, भितरवार से लाखन सिंह यादव, डबरा से इमरती देवी, सुमावली से एदल सिंह कंसाना, टीकमगढ़ से यादवेंद्र सिंह, पृथ्वीपुर से बृजेंद्र सिंह राठौर और राजनगर से विक्रम सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस ने गोहद से विधायक रणवीर जाटव को दोबारा मौका नहीं दिया है। जारी की गई सूची में 50 विधायक हैं, मगर पार्टी के दिग्गज नेताओं के रिश्तेदारों के नाम नहीं हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: