पाकिस्तानी तालिबान ने नया प्रमुख चुना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 2 नवंबर 2013

पाकिस्तानी तालिबान ने नया प्रमुख चुना


 खान सैद साजनाएक ड्रोन हमले में शुक्रवार को हकीमुल्ला मेहसूद के मारे जाने के बाद पाकिस्तानी तालिबान ने शनिवार को खान सैद साजना उर्फ खालिद को तालिबान का नया प्रमुख नियुक्त किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पाकिस्तानी तालिबान परिषद की एक बैठक में खान सैद साजना को मेहसूद का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया। परिषद की बैठक एक गुप्त स्थान पर हुई। पूर्व प्रमुख हकीमुल्ला के करीबी खान सैद को 60 में से 43 वोट मिले। 

इस वर्ष मई में एक अन्य महत्वपूर्ण तालिबान नेता वली-उर-रहमान के ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद से खान दक्षिणी वजीरिस्तान में तालिबान का नेतृत्व कर रहा था। खबरों में कहा गया है कि सैद (36) कराची में नौसेना अड्डे पर हमले और 2012 में बान्नू जेल तोड़ने की घटना का सूत्रधार था। इस हमले में तालिबान ने 400 कैदियों को मुक्त करा लिया था। 

खबरों के अनुसार, खान को कोई पारंपरिक या धार्मिक शिक्षा नहीं मिली है लेकिन उसे एक बेहतर गुरिल्ला लड़ाका और अनुभवी कमांडर माना जाता है। खान सैद के टीटीपी का नया प्रमुख नियुक्त किए जाने के बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। टीटीपी प्रवक्ता ने कहा कि परिषद की बैठक उत्तरी वजीरिस्तान में किसी जगह पर चल रही है और अभी किसी को नया प्रमुख नहीं चुना गया है। 

टीटीपी के प्रवक्ता अजाम तारिक ने एक अज्ञात स्थान से फोन से पत्रकारों को कहा कि नए प्रमुख के नाम की औपचारिक घोषणा अगले कुछ दिनों में की जाएगी।  आतंकवादी संगठन ने इसके साथ ही अपने प्रमुख हकीमुल्ला मेहसूद की मौत की भी पुष्टि की। 

कोई टिप्पणी नहीं: