तालिबान से बातचीत की कोशिश करेगा पाकिस्तान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 नवंबर 2013

तालिबान से बातचीत की कोशिश करेगा पाकिस्तान


nawaz sharif
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों से कहा है कि उनकी सरकार तालिबान प्रमुख हकीमुल्ला महसूद की अमेरिकी ड्रोन हमले में हुई मौत के बावजूद इस आतंकवादी संगठन के साथ बातचीत की कोशिश करेगी।  समाचार एजेंसी सिन्हुआ द्वारा मंगलवार को जारी रपट के मुताबिक, कैबिनेट की यह बैठक में महसूद की मौत के बाद के हालात की समीक्षा करने के लिए बुलाई गई थी, क्योंकि सरकार ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि उसने तालिबान के साथ प्रस्तावित बातचीत को नुकसान पहुंचाया है। 

आंतरिक मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा कि देश के शीर्ष तीन धार्मिक नेताओं को वजीरिस्तान के कबायली इलाके में जाकर तालिबान के साथ बातचीत के एजेंडे और स्थान पर विस्तृत चर्चा करने के लिए प्रारंभिक वार्ता करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन अमेरिकी हमले की वजह से यह पूरा कार्यक्रम स्थगित हो गया। तालिबान प्रवक्ता शाहिदुल्ला शाहिद ने कहा था कि इनका संगठन सरकार से बातचीत नहीं करेगा और महसूद की मौत का बदला लिया जाएगा। 

नवाज ने अमेरिकी ड्रोन हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस हमले ने बातचीत और शांति स्थापना के सरकार के प्रयास को भारी क्षति पहुंचाई है, लेकिन उन्हें इस प्रक्रिया के पटरी से न उतरने का भी भरोसा है। प्रधानमंत्री ने कहा, "अगर वे आतंकवाद को समाप्त करने में सहयोग नहीं बढ़ा सकते, तो कम से कम शांति प्रक्रिया को क्षति नहीं पहुंचाई जानी चाहिए।" नवाज ने कहा कि पाकिस्तान को देश के हित में अपना फैसला लेने का हर अधिकार है। 

उन्होंने कहा कि अफसोसजनक और निंदनीय ड्रोन हमले संकेत देते हैं कि पाकिस्तान के स्थायी शांति स्थापना और आतंकवाद की समाप्ति के विचार को समझा नहीं गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: