अंतिम दिन 28 अभ्यर्थियो ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए
- जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए कुल 65 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए
विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन अर्थात आठ नवम्बर को जिले की पांचों विधानसभाओं के लिए कुल 28 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। इस प्रकार जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए कुल 65 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा चुके है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के लिए अंतिम दिन जिन अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफीसर श्री अरूण सिंह के समक्ष प्रस्तुत किए गए है उनमें भाजपा की ओर से श्री शिवराज सिंह चैहान ने, समाजवादी पार्टी की ओर से हेमलता ने, समता समाधान पार्टी की ओर से श्री अजय दुबे ने, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से श्री लालाराम ने, हिन्दुस्तान जनता पार्टी की ओर से श्री दिनेश विश्वकर्मा ने तथा महानवादी पार्टी की ओर से श्री हरिओम के अलावा तीन निर्दलीय अभ्यर्थी श्री तुलसीराम, श्रीमती शकुन बाई और डाॅ0प्रेमशंकर शर्मा शामिल हैै। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा के रिटर्निंग आफीसर श्री ओ0पी0श्रीवास्तव के समक्ष समाजवादी पार्टी के दो अभ्यर्थी जिनमे श्री माजिद खां और श्री हाकम सिंह ने और समता समाधान पार्टी की ओर से अभ्यर्थी श्री गनेशराम लोधी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई (अजा) की रिटर्निंग आफीसर कु0टीना यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी की ओर से अभ्यर्थी श्री रघुवीर सिंह सूयवंशी ने, भाजपा की ओर से उत्तमचंद पंथी और श्री रविशंकर पंथी ने और निर्दलीय अभ्यर्थी धनबाई ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के रिटर्निंग आफीसर श्री आर0के0शर्मा के समक्ष भाजपा की ओर से अभ्यर्थी श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने, महानवादी पार्टी की ओर से श्री उधम सिंह ने, इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से श्री अब्दुल फरीद ने, हिन्दुस्तान जनता पार्टी की ओर से श्री मो0नजीर नूरी ने और समाजवादी पार्टी की ओर से दो अभ्यर्थी शोभना यादव और श्री असलम गौरी के अलावा तीन निर्दलीय अभ्यर्थी क्रमशः श्री तोफान सिंह, श्री दीनदयाल, और प्रीतम सिंह ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के रिटर्निंग आफीसर श्री डी0आर0बिल्वे के समक्ष बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री विक्रम सिंह कुशवाह ने, राष्ट्रीय समानता दल के अभ्यर्थी श्री सुनील कुमार कुशवाह ने और हिन्दुस्तान जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री लाखन सिंह ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है।
निर्वाचन में पूरी पारदर्शिता प्रदर्शित हो-प्रेक्षक श्री खरगे
सामान्य प्रेक्षक हर रोज आरो कक्ष में मौजूद रहेंगे
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विदिशा विधानसभा के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक श्री विकास शंकर खरगेे रिटर्निंग आफीसर के कक्ष में हर रोज सायं चार बजे से छह बजे तक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान आमजन प्रेक्षक श्री खरगे से सम्पर्क कर अपनी निर्वाचन संबंधी अपनी शिकायतों से अवगत करा सकते है इसके अलावा उनके मोबाइल नम्बर 8462851666 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
सामान्य प्रेक्षको के मोबाइल नम्बर
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए निर्वाचन प्रक्रिया में नियुक्त किए गए सभी सामान्य प्रेक्षक गुरूवार को विदिशा आ गए है। विदिशा विधानसभा के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री विकास शंकर खरगे नियुक्त किए गए है जिनका मोबाइल नम्बर 8462851666 है। बासौदा विधानसभा के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री पी0एस0सोमशेखर जिनका मोबाइल नम्बर 8959716234 है। कुरवाई (अजा) विधानसभा के लिए सामान्य पे्रक्षक श्री एस0डी0डकाल नियुक्त किए गए है जिनका मोबाइल नम्बर 8461937333 है। सिरोज विधानसभा के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री संग्राम केशरी राय नियुक्त किए गए है जिनका मोबाइल नम्बर 8959709821 है। शमशाबाद विधानसभा के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री हरीश कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नम्बर 8463832555 है। निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए संबंधित विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक के अंकित किए गए मोबाइल नम्बर आमजन सीधा सम्पर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें