केजरीवाल ने घोषित किए मंत्रियों के नाम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 25 दिसंबर 2013

केजरीवाल ने घोषित किए मंत्रियों के नाम


arvind kejriwal
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में गठित होने वाली अपनी सरकार के भावी मंत्रियों के नाम घोषित कर दिए हैं। आप नेता अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में ये मंत्री होंगे : मनीष सिसोदिया : पेशे से पत्रकार रह चुके सिसोदिया (41) जन लोकपाल के लिए हुए आंदोलन के दौरान चर्चा में आए। पटपड़गंज सीट पर उन्होंने भाजपा के नकुल भारद्वाज को 11,478 मतों से पराजित किया। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के राजपूत घराने में जन्मे सिसोदिया पत्रकारिता में डिप्लोमा हैं।

सौरभ भारद्वाज : पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर भारद्वाज ने इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई करने के अलावा उस्मानिया विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की है। भारद्वाज (34) का जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में ही हुआ है। उन्होंने ग्रेटर कैलाश सीट पर भाजपा के कद्दावर नेता विजय कुमार मल्होत्रा के बेटे अजय कुमार मल्होत्रा को 1309 मतों से पराजित किया।

सोमनाथ भारती : आईआईटी-दिल्ली से एमएससी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई कर रहे भारती आईआईटी-दिल्ली के पूर्व छात्रों के संगठन के अध्यक्ष भी हैं। बिहार में जन्मे भारती (39) 1992 में दिल्ली आए। मालवीय नगर सीट पर उन्होंने भाजपा की आरती मेहरा और कांग्रेस की किरण वालिया को शिकस्त दी।

राखी बिड़ला : मंत्रिमंडल की संभवत: सबसे युवा चेहरा राखी (26) दक्षिणी दिल्ली के सरोजनी नगर स्थित राष्ट्रीय प्रसारण अकादमी से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर हैं। उन्होंने मंगोलपुरी में शीला सरकार के एक मंत्री राजकुमार चौहान को 10,585 मतों से पराजित किया।

सत्येंद्र जैन : पेशे से वास्तुकार जैन केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के साथ जुड़े रहे हैं। जैन (49) ने शकूर बस्ती सीट पर भाजपा के प्रत्याशी श्याम लाल गर्ग को 7,062 मतों से पराजित किया।

गिरीश सोनी : मंडीपुर सीट पर भाजपा के कैलाश संकला को 1,103 मतों से पराजित करने वाले सोनी (49) व्यावसायी हैं। मंडीपुर में चमड़े का व्यापार करने वाले सोनी मंडीपुर सीनियर सेकैंड्री स्कूल से 12वीं तक पढ़े हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: