छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (31 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 दिसंबर 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (31 दिसंबर)

अपराधियों की गिरफ्तारी पर पुरष्कार घोषित 

छतरपुर/31 दिसम्बर/पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार ने तीन अपराधियों की गिरफ्तारी पर दो-दो हजार रूपये की ईनामी राशि घोषित की है, जिसके तहत बड़ी कुंजरहटी थाना सिटी कोतवाली छतरपुर निवासी जप्पू उर्फ जाकिर तनय जुमान खान एवं जावेद खान तनय जुम्मन खान उम्र 23 वर्ष तथा नरसिंहगढ़पुरवा थाना सिविल लाइंस निवासी 24 वर्षीय अपराधी अंकित मिश्रा तनय स्व0 आशुतोष मिश्रा शामिल है। उक्त कुख्यात अपराधी अपराध घटित कर फ्रार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये गये थे, किंतु हरसंभव कोशिश के बाद भी गिरफ्तारी न हो पाने के कारण गिरफ्तारी पर 2-2 हजार रूपये की ईनामी राशि घोषित की गई है। कोई भी ऐसा व्यक्ति, कर्मचारी अथवा अधिकारी, तो कि अपराधी को गिरफ्तारी करेगा अथवा गिरफ्तारी की सटीक सूचना देगा, उसे ईनामी राशि से पुरष्कृत किया जायेगा।    

फार्मासिस्ट की चयन सूची जारी

छतरपुर/31 दिसम्बर/सरदार वल्लभभाई पटेल निःशुल्क दवा वितरण योजना के अंतर्गत दवा वितरण केंद्रों के लिये चयनित संविदा फार्मासिस्ट की चयन सूची जारी कर दी गई है। जिसके अंतर्गत पुरूष अनारक्षित वर्ग में 19 पदों हेतु अंकुर स्नेही, पिंकेश कुमार तिवारी, अवनीश कुमार असाटी, मनोज कुमार जडि़या, पुष्पेन्द्र वाजपेई, कमलेश बाहे, संजीव कुमार तिवारी, जुगलेश माथुर, रविदत्त शर्मा, राजेश कुमार तिवारी, वीरेन्द्र कुमार धाकड़, संजय सिंह चैहान, हर्षित खरे, नीलेश कुमार वर्मा, दिलीप तिवारी, राजेश रिछारिया, जीतेन्द्र भदौरिया, भास्कर गुप्ता एवं बृजेश कुमार तिवारी का चयन हुआ है। इसी प्रकार पुरूष अनारक्षित विकलांग वर्ग में 1 पद हेतु मनीष चैरसिया, महिला अनारक्षित वर्ग में 9 पदों हेतु नेहा पाण्डे, संध्या चैरसिया, प्रमिला पाटिल, सरलेष राजपूत, अम्रता जैन, खुशबू अंसारी, गुंजन राजपूत, शिवानी मिश्रा एवं पारूल श्रीवास्तव, पुरूष अनुसूचित जाति वर्ग में 8 पदों हेतु नीरज कुमार अनिल, अमित कुमार प्रजापति, रमाकांत प्रजापति, राकेश कुमार दयाल, भगवत दयाल अहिरवार, सौरभ चैधरी, दीवान सिंह राजौरिया एवं जितेन्द्र कुमार खरे, महिला अनुसूचित जाति वर्ग में 3 पदों हेतु सरिता अहिरवार, रीता चैधरी एवं आरती अहिरवार, अन्य पिछड़ा वर्ग में 5 पदों हेतु संजीव सोनी, सचेन्द्र कुमार साहू, भूपेन्द्र प्रताप सिंह गुर्जर, मंगल सिंह ठाकुर एवं रवि शंकर कुशवाहा, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला वर्ग में 1 पद हेतु स्वाति ठाकुर तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग में 2 पदों हेतु अभिषेक रंदा एवं विजेन्द्र सिंह अडमें का चयन हुआ है। जिले की वेबसाइट छतरपुरडाटएनआईसीडाटइन पर भी चयनित संविदा फार्मासिस्टों की सूची प्रदर्शित की गई है। 

पोलियो करेक्टिव सर्जरी हेतु शिविर का आयोजन 8 जनवरी से

छतरपुर/31 दिसम्बर/सामाजिक न्याय विभाग द्वारा पोलियोग्रस्त निःशक्तजनों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के उद्देश्य से विगत् वर्षों की भांति इस वर्ष भी पोलियो करेक्टिव सर्जरी हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिले में तीसरी बार आयोजित होने वाले इस शिविर का आयोजन 8 जनवरी से 10 जनवरी 2013 तक जिला चिकित्सालय छतरपुर में किया जायेगा। पिछले वर्ष जिले में 200 से अधिक निःशक्तजनों को शिविर के माध्यम से लाभांवित किया गया था। सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक वीरेश सिंह बघेल ने बताया कि कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के निर्देशन में आयोजित होने वाले इस शिविर में 8 जनवरी को प्रातः 8 बजे से नई दिल्ली के डा. अरूण जैन के नेतृत्व में टीम के विशेषज्ञों द्वारा निःशक्तजनों का परीक्षण किया जायेगा। अगले दिन 9 जनवरी को सर्जरी के लिये चयनित निःशक्तजनों के आॅपरेशन किये जायेंगे। 10 जनवरी को आवश्यक निर्देश एवं दवाईयां प्रदान करके मरीजों को गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जायेगी। इस दौरान पंजीकृत निःशक्तजनों के परीक्षण, आॅपरेशन, ठहरने एवं भोजन आदि की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। विभाग के उप संचालक श्री बघेल ने जन्म अथवा जन्म के पश्चात् पैरों से पोलियो बीमारी के कारण चलने-फिरने में असमर्थ निःशक्तजनों से शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की है। साथ ही पोलियो के अलावा अन्य विकलांगता वाले निःशक्तजनों से इस शिविर में न आने की अपील की है। 

मतदाता सूची तैयार कराने हेतु जिम्मेदारी सौंपी

छतरपुर/31 दिसम्बर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने म0प्र0 नगर पालिका निर्वाचन नियम-1994 के नियम-3 के उप नियम 2 के तहत नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2014 हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार कराने के उद्देश्य से रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। जिसके अंतर्गत छतरपुर नगर पालिका के लिये उप जिला निर्वाचन अधिकारी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं वार्ड क्रमांक 1 से 20 तक के लिये अधीक्षक भू-अभिलेख तथा वार्ड क्रमांक 21 से 40 तक के लिये तहसीलदार छतरपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि सम्पूर्ण नगर पालिका क्षेत्र के लिये अपर कलेक्टर को अपीलीय अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार नगर पालिका नौगांव के लिये एसडीएम नौगांव को रजिस्ट्रीकरण एवं नायब तहसीलदार महेबा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया जाकर अपर कलेक्टर को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पालिका महाराजपुर के लिये एसडीएम छतरपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार गढ़ीमलहरा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपर कलेक्टर को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पंचायतों के अंतर्गत गढ़ीमलहरा नगर पंचायत के लिये तहसीलदार महाराजपुर को रजिस्ट्रीकरण, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं एसडीएम नौगांव को अपील अधिकारी बनाया गया है। नगर पंचायत हरपालपुर हेतु तहसीलदार नौगांव को रजिस्ट्रीकरण, नायब तहसीलदार लुगासी को सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं एसडीएम नौगांव को अपीलीय अधिकारी, नगर पंचायत बिजावर हेतु एसडीएम बिजावर को रजिस्ट्रीकरण, नायब तहसीलदार देवरा को सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं एसडीएम बिजावर को अपीलीय अधिकारी, नगर पंचायत बक्स्वाहा हेतु तहसीलदार बकस्वाहा को रजिस्ट्रीकरण, सीईओ जनपद पंचायत बक्स्वाहा को सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं एसडीएम बिजावर को अपीलीय अधिकारी, नगर पंचायत घुवारा हेतु नायब तहसीलदार भगवां को रजिस्ट्रीकरण, नायब तहसीलदार सड़वा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम बिजावर को अपीलीय अधिकारी, नगर पंचायत सटई हेतु तहसीलदार बिजावर को रजिस्ट्रीकरण, सीईओ जनपद पंचायत बिजावर को सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं एसडीएम बिजावर को अपीलीय अधिकारी, नगर पंचायत बड़ामलहरा हेतु तहसीलदार बड़ामलहरा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सीईओ जनपद पंचायत बड़ामलहरा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम बिजावर को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत लवकुशनगर हेतु एसडीएम लवकुशनगर को रजिस्ट्रीकरण, तहसीलदार लवकुशनगर को सहायक रजिस्ट्रीकरण व अपीलीय अधिकारी तथा तहसीलदार लवकुशनगर को सहायक रजिस्ट्रीरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत बारीगढ़ के लिये नायब तहसीलदार बारीगढ़ को रजिस्ट्रीकरण, सीईओ जनपद पंचायत गौरिहार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम लवकुशनगर को अपीलीय अधिकारी, नगर पंचायत चंदला के लिये नायब तहसीलदार बछौन को रजिस्ट्रीकरण, नायब तहसीलदार सरबई को सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं एसडीएम लवकुशनगर को अपीलीय अधिकारी, नगर पंचायत राजनगर के लिये एसडीएम राजनगर को रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी एवं सीईओ जनपद पंचायत राजनगर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नगर पंचायत खजुराहो हेतु नायब तहसीलदार ललपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार चंद्रनगर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम राजनगर को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

शत्-प्रतिशत् प्रकरणों में दी गई राहत राशि 
  • अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण हेतु बैठक सम्पन्न

chhatarpur news
छतरपुर/31 दिसम्बर/अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण नियम 1995 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री एन के मेहरोत्रा ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2012-13 के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण योजना के अंतर्गत प्राप्त कोई भी प्रकरण राहत राशि के वितरण हेतु लंबित नहीं हैं। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के 93 प्रकरणों में 34 लाख 20 हजार रूपये एवं अनुसूचित जनजाति के 4 प्रकरणों में 1 लाख 65 हजार रूपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है। बैठक में विशेष लोक अभियोजकों के कार्यों की समीक्षा, परिलक्षित क्षेत्रों का चिन्हांकन व उनमें विधि व्यवस्था, अन्वेषण अधिकारी के कार्यों, विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने की स्थिति, अन्वेषण और विचारण के दौरान यात्रा भत्ता, भरण पोषण एवं मजदूरी के भुगतान, जिला स्तर पर विशेष अधिकारी की नियुक्ति एवं अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत प्रकरणों की स्थिति में अन्वेषण व चालान प्रस्तुत करने के संबंध में समीक्षा की गई। 

chhatarpur news
बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में उप संचालक लोक अभियोजक का पद रिक्त है, जिसकी भर्ती किये जाने के लिये शासन को पत्र लिखा जायेगा। बैठक में यह भी बताया गया कि अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तर के अलावा खण्ड स्तर पर भी माॅनिटरिंग समिति का गठन किया जायेगा। बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा सहित शासकीय एवं अशासकीय सदस्य मौजूद थे। 




कोई टिप्पणी नहीं: