विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (31 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 दिसंबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (31 दिसंबर)

दो दिवसीय गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन भोपाल में

vidisha map
32वीं अखिल भारतीय गुलाब कन्वेंशन तथा प्रदर्शनी का आयोजन चार एवं पांच जनवरी को भोपाल के गुलाब उद्यान तुलसीनगर में किया गया है जिसमें व्यक्तिगत, शासकीय एवं अर्द्धशासकीय संस्थान व्यावसायिक उत्पादक प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रवेश हेतु पंजीयन कार्य तीन जनवरी की दोपहर तीन बजे तक किया जायेगा। एक प्रतिभागी एक से अधिक वर्गो में भाग ले सकेगा। ततसंबंध में अन्य विस्तृृत जानकारी के लिए उद्यानिकी कार्यालय अथवा खण्ड स्तरीय उद्यान अधीक्षकों से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। 

जन सुनवाई मंे अधिकांश आवेदनो का निराकरण
कर्मचारी इस फोरम का उपयोग ना करें-कलेक्टर श्री ओझा

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 130 आवेदकांे ने अपनी समस्यायुक्त आवेदन कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के समक्ष प्रस्तुत किए। उनके द्वारा मौके पर 71 आवेदनों का निराकरण किया गया है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री ए0के0सिंह, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  कलेक्टर श्री ओझा ने आज जनसुनवाई कार्यक्रम में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा व्यक्तिगत समस्यायुक्त आवेदन प्रस्तुत करने पर उनसे कहा कि यह फोरम आमजनों की समस्याओं को निराकृृत करने हेतु आयोजित किया जाता है अतः अधिकारी-कर्मचारी विभागीय अधिकारी के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करें। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कुरवाई तहसील के ग्राम माला के आवेदक पुरूलाल को तथा विदिशा मोहनगिरी निवासी श्री बाबूलाल के द्वारा श्रवण यंत्र की मांग किए जाने पर उक्त दोनो आवेदकों को मौके पर श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। कलेक्टर श्री ओझा ने जनसुनवाई के दौरान 20 आवेदनों को विभिन्न कारणों से खारिच किया है उक्त आवेदनकर्ताओं के प्रकरण न्यायालयों में विचाराधीन होने के कारण उनसे कहा कि ऐसे प्रकरण जो न्यायालयों में विचाराधीन है उन पर जनसुनवाई के माध्यम से कार्यवाही नही की जाती है। सिरोंज तहसील के ग्राम देहरी निवासी श्री अकबर ने वृृद्वा पेंशन नही मिलने से अवगत कराने पर कलेक्टर श्री ओझा ने जनपद सीईओ को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। ग्राम छपारा के अनेक आवेदकों ने कलेक्टर को बताया कि रेहटी संजय परियोजना निर्माण के दौरान उनकी भूमि डूब क्षेत्र में आई है और अब तक उन्हें मुआवजा राशि नही मिली है इनके प्रकरणों पर परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। शियाउद्धीन बोहरा समाज के लोगोें ने आकर बतलाया कि जतरापुरा में स्थित कब्रिस्तान में डीपी लगी है जिसके वायर नीचे लटक रहे है जिस कारण से कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है उनके द्वारा कब्रिस्तान से बाहर डीपी शिफ्ट करने का भी आग्रह किया गया। मौके पर मौजूद ऊर्जा विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान अनेक आवेदकों ने इन्दिरा आवास मुहैया करायें जाने के आवेदन प्रस्तुत किए जिन्हें इन्दिरा आवास आवंटन प्रक्रिया से अवगत कराया गया। 

मुख्यमंत्री जी का जनदर्शन कार्यक्रम चार जनवरी को प्रस्तावित

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की जनदर्शन यात्रा विदिशा जिले में चार जनवरी 2014 को प्रस्तावित है। जनदर्शन कार्यक्रम हेतु प्रस्तावित रूट चार्ट इस प्रकार से है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान हेलीकाप्टर से प्रातः 10.45 बजे विदिशा के एस0ए0टी0आई0 काॅलेज में हेलीपेड आगमन, हेलीपेड से प्रातः 11 बजे ग्राम कुंआखेड़ी, 11.30 बजे खरी, 12 बजे ग्राम सुआखेड़ी, एक बजे ग्राम मढ़ीपुर, 2 बजे नादौर, 2.30 बजे अम्बार, तीन बजे बिलराई, सायं चार बजे दीघोरा आगमन एवं सायं 4.45 बजे से 5.45 बजे तक अटारीखेजड़ा में सभा का आयोजन किया गया है। इसके पश्चात्् 5.45 बजे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान विदिशा होते हुए भोपाल के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: