मोदी के हुंकार रैली में सुरक्षा के थे तगड़े प्रबंध : विजय कुमार चौधरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 11 दिसंबर 2013

मोदी के हुंकार रैली में सुरक्षा के थे तगड़े प्रबंध : विजय कुमार चौधरी


vijay kumar chaudhary
बिहार विधान परिषद में बुधवार को बिहार के जल संसाधन मंत्री एवं प्रभारी गृह मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पटना में आहूत 'हुंकार रैली' में किसी भी अन्य रैली की अपेक्षा ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी तथा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। बिहार विधान परिषद में राज्य में गिरती कानून व्यवस्था, आतंकवाद, नक्सलवाद और सांप्रदायिकता से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा में सरकार की ओर से जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 27 अक्टूबर को हुई हुंकार रैली में पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। 

हुंकार रैली के दौरान 4595 पुलिसकर्मी और 1200 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था। इसके अलावे छह बम निरोधक दस्ता, तीन खोजी श्वान दस्ता और त्वरित कार्यबल की भी तैनाती गई थी। उन्होंने दावा किया इतनी बड़ी संख्या में किसी अन्य रैली के लिए पुलिस बल की तैनाती नहीं की गई थी। चौधरी ने कहा कि रैली में 24 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। रैली में जांच के लिए तीन डोर मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए थे और मंच के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध थे। 

उन्होंने भाजपा नेताओं के इस बात को भी नकार दिया कि रैली में अप्रिय घटना होने की खुफिया जानकारी खुफिया विभाग द्वारा दी गई थी। इस बीच चौधरी जब वाद-विवाद के दौरान सरकार की ओर से जवाब देने के लिए खड़े हुए तो राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और भाजपा के सदस्यों ने सदन का बहिष्कार कर दिया। विपक्षी सदस्यों ने इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार से जवाब मांगा था। 

कोई टिप्पणी नहीं: