तैयारियों का कलेक्टर द्वारा जायजा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान गुरूवार 12 दिसम्बर की शाम को विदिशा आयेंगे। विदिशा नगर में मुख्यमंत्री श्री चैहान के प्रस्तावित कार्यक्रमों के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों का बुधवार को कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। कलेक्टर श्री ओझा ने एसएटीआई में बनने वाले हेलीपेड स्थल को देखा और वहां आवश्यक सुरक्षा के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। इसी प्रकार माधवगंज चैराहे पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मद््देनजर किए जाने वाले प्रबंधों के संबंध में विचार विमर्श उपरांत स्थल का जायजा लिया गया। माधवगंज चैराहे पर पहुंचने के मार्ग का चिन्हांकन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी साथ मौजूद थे।
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर कलेक्टर को स्टिकर ध्वज लगाया
सशस्त्र सेना दिवस पर आज कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा को उनके चेम्बर में सीनियर एनसीसी के केडेटो द्वारा सशस्त्र सेना के झंडे का स्टिकर लगाया। सैनिक कल्याण के लिए प्रतीक स्वरूप आर्थिक सहयोग राशि भी उनके द्वारा संग्रह पेटी में डाली गई।
व्यवसाईयों को अग्रिम कर सूचना पत्र जारी
वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2013-14 की द्वितीय तिमाही के लिए 31 व्यवसाईयो को एक करोड़ 94 लाख रूपए राशि के अग्रिम कर सूचना पत्र जारी किए गए है कि जानकारी देते हुए वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री जीवन रजक ने बताया है कि विभाग में पंजीयत ऐसे व्यवसायी जिन्होंने अपने विवरण पत्र प्रस्तुत नही किए है तथा जिन पर मासिक कर की देयता बकाया है वे अपना मासिक कर एवं विवरण पत्र समय में जमा करें। व्यवसायी अपने विवरण पत्रों की स्थिति की जानकारी विभागीय पोर्टल ीजजचेरूध्ध्उचजंगण्उचण्हवअण्पद के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। श्री रजक ने त्रुटिकर्ता व्यवसाईयों से कहा है कि वे अपने सुधार विवरण पत्र तत्काल प्रस्तुत कर वैधानिक कार्यवाही से बचें। एक करोड़ से अधिक वार्षिक विक्रय करने वाले व्यवसाईयों को ई-फाईल करना अनिवार्य है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें