प्ैथ् ने निकाला आक्रोश मार्च, हमलावरों पर सक्त कार्रवाई करने की किया मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 जनवरी 2014

प्ैथ् ने निकाला आक्रोश मार्च, हमलावरों पर सक्त कार्रवाई करने की किया मांग

  •  6 फरवरी को काॅलेज प्रशासन करेगी कार्रवाई, मुकमल कार्रवाई नहीं किये जाने पर तीव्र होगा आंदोलन


aisf logo
आज ।प्ैथ् के  पटना जिला इकाई ने पिछले दिनों जे॰डी॰ वीमेंस काॅलेज के अध्याक्षा  हीना रहमान, आदिला रहमान और मोनिका कुमारी के नेतृत्व में ए॰आई॰एस॰एफ के शांतिपूर्ण धरना पर किया गया जान लेवा हमले के खिलाफ आक्रोष मार्च निकाला मार्च चिडि़या घर मुख्य द्वार के सामने से निकाला गया जिसमें दर्जनों छात्र-छात्राऐं शामिल हुए छात्रों ने काॅलेज प्रषासन मुर्दाबाद, काॅलेज प्राचार्या होष में आओं हमलावरो ष्पर शक्त कार्रवाई करों, काॅलेज में अवेध वासूली बंद करों आदि नारे लगा रहे थे। जुलूस जब काॅलेज गेट पर पहुँचा तो उसे रोक दिया गया और स्वतः पहल लेते हुए काॅलेज प्रषासन ने प्रदर्षनकारियों से आकर बात किया जिसमें पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्राचार्या से जाकर बात किया प्राचार्या ने उक्त घटना पर काफी खेद व्यक्त करते हुए 6 फरवरी तक कार्रवाई करने की आवष्वान दिया राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा ने कहा कि काॅलेज प्रषासन यदि हमलावरों पर सक्त कार्रवाई नहीं की तो आगे में और उग्र से उग्र आंदोलन किया जायेगा। साथ-ही साथ इन तमाम घटनाओं से राजभवन, राज्य महिला आयोग एवं मगध  विष्वविद्यालय प्रषासन को अवगत कर जायेगा। प्रदर्षन में पटना जिला अध्यक्ष अभिषेक आनंद, राज्य परिषद सदस्य मो॰ हदीष, राजेष कुमार, प्रभात कुमार, महेष कुमार, दीपा चैधरी, कृति मंजरी, स्वेता कुमारी, चंचल कुमारी, खूषबू कुमारी, अजय कुमार , कुमारी नेहा, अर्चना, मनीष झा,  दिवाकर झा, अखिल गौरव, गौविद सहित दर्जनों छात्र-छात्राऐं शामिल हुए। 

कोई टिप्पणी नहीं: