चंपारण (बिहार) की खबर 25 जनवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 जनवरी 2014

चंपारण (बिहार) की खबर 25 जनवरी)

मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने निकाली रैली

champaran news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर मतिसरा कुँवर बालिका उच्च विद्यालय और उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता अभियान की खानापूरी कर ली। जिसमें अंचल अधिकारी अवध किशोर ठाकुर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बासुदेव बैठा निराला, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी जगतानन्द राम, एमकेजीएच स्कूल के प्रभारी प्रधान अध्यापक कृष्ण कुमार पाठक, हाई स्कूल के प्रभारी प्रधान अध्यापक नृपेन्द्र कुमार तिवारी के अलावे शिक्षक उमेश कुमार, अशोक पाण्डेय, प्रमोद कुमार, लोकेश पाठक, डाॅ.अरविन्द कुमार तिवारी, व्यास पाण्डेय, ओकिन्द्र यादव, नजरूल हसन शम्सी, सिद्दिक अहमद, शिवकुमार साह व अन्य शामिल हुए। अंचलाधिकारी अवध किशोर ठाकुर और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बीबी निराला ने कहा कि इस बाबत सभी मतदाता अपने मताअधिकार को समझे, उसका सदुपयोग सोच समझ कर करे। छात्र व छात्राएँ देश का भविष्य है। उल्लेखनीय है कि सरकार के निर्देश के अनुसार मतदाता जागरूकता अभियान काफी अच्छे ढंग से चलानी थी। जबकि स्थानीय प्रशासन की खानापूरी करने का पूराना रवैया बदला नहीं और जो अभियान चलाया गया उसमें शिक्षक शिक्षकेत्तरकर्मियों के अलावे कोई मतदाता नहीं दिखा। हाँ ! मतदान केन्द्र संख्या 98 पर जो वार्ड नम्बर 14 में है वहाँ एक शिक्षक विजय कुमार को मुस्तैद देखा गया। उन्होने बताया कि जो नये मतदाता है उनके ईपिक बाँटे गये, मतदातााओं से सुधार करने संबंधी आवेदन मांगी गयी।

माले की जन संवाद यात्रा सम्पन्न

champaran news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय पोखरा चैक पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माकर््सवादी-लेनिनवादी की स्थानीय ईकाई ने केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव को अधिनायकवादी बनाने से रोकने व जनमुद्दा आधारित जनमुद्दावादी बनाने की पहल करने वाला चुनाव बना देने का संकल्प लिया हैं।  इसी क्रम में पार्टी ने 10 जनवरी 2014 से 25 जनवरी 2014 तक जनसंवाद यात्रा के तहत जनसंवाद कार्यक्रम चलाया। इसके तहत पार्टी के नेताओं ने गाँव-गाँव जाकर यह प्रचार किया कि बदलो नीति, बदलो राज!संसद में जनता की आवाज़!! भाकपा माले बिहार के नेताओं ने कहा कि चुनाव नीतियों पर आधारित होने चाहिए। नेताओं पर आधारित चुनाव भारत के लिए नहीं अमेरिकापरस्ती का प्रतीक है, वैसे चुनाव अमेरिका में होते है। कांग्रेस व भाजपा दोनो अमेरिका के पिछलग्गू है, ये गरीबों के लिए काॅरपोरेट्स के लिए नीतियाँ बनाने है। इसलिए सभी अपने मत को पहचाने नीतियों को पहचाने व्यक्ति आधारित पार्टियों को अधिनायकवाद के विस्तार को रोके, बिहार संघर्ष व बदलाव की जमीन रही हैं। पचमवा, जमुनिया, सेमरा चैक, फुलवरिया और साठी में भाकपा माले नेताओ बीरेन्द्र गुप्ता, नजरे आलम और विशुनदेव यादव ने लोगों से जनमुद्दा आधारित राजनीति की जीत का परचम लहराने की अपील की।

अभियुक्त का समर्पण

नरकटियागंज(पच) रेलवे थाना काण्ड संख्या 02/2014 के मुख्य अभियुक्त म.शमीम मियाँ ने आज बेतिया न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष जीआरपी बासूदेव राय ने बताया कि पुलिस की दबीस और कुर्की वारण्ट  के भय से उसने शनिवार को सरेण्डर कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: