मदर डेयरी ने दूध के दाम 2 रुपये बढ़ाए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 जनवरी 2014

मदर डेयरी ने दूध के दाम 2 रुपये बढ़ाए


mother dairy milk
दिल्ली में दूध की प्रमुख आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में दूध के दामों में शनिवार से दो रुपये बढ़ाने की घोषणा की। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि मदर डेयरी की फुल क्रीम दूध (पॉली पैक) अब 46 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। इससे पहले इसकी कीमत 44 रुपये प्रति लीटर थी। इसी तरह टोन्ड दूध की प्रति लीटर कीमत 34 की जगह अब 36 रुपये हो जाएगी। 

डबल टोंड और स्किम्ड दूध की कीमत में एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन 30 लाख लीटर दूध बेचने वाली मदर डेयरी ने यह वृद्धि कच्चे दूध के दामों में बढ़ोतरी की वजह से की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: