'आप' के धरने के खिलाफ मामला दर्ज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 जनवरी 2014

'आप' के धरने के खिलाफ मामला दर्ज

रेल भवन के बाहर आम आदमी पार्टी के धरने के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। संसद मार्ग थाने में धारा 144 का उल्लंघन, पुलिस से भिड़ंत और बिना अनुमति के लाउड स्पीकर के प्रयोग का मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब हो गई। केजरीवाल को कौशांबी स्थिति यशोदा अस्पताल ले जाया गया। हालांकि कुछ देर बाद उन्हें छुट्टी भी दे दी गई। इस बारे में आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि घबराने की कोई बात नहीं है। तबीयत खराब होने की वजह से केजरीवाल आज दिल्ली सचिवालय नहीं जाएंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को दिल्ली पुलिस के तीन अधिकारियों के निलंबन की मांग को लेकर रेल भवन के आगे धरने पर बैठ गए थे। उनके साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी थे। बाद में उन्होंने दिल्ली की जनता से धरने स्थल पर आने का आह्वान किया था।
चौतरफा आलोचनाओं के बाद मंगलवार देर शाम केजरीवाल ने नाटकीय घटनाक्रम में धरने को यह कहते हुए समाप्त करने की घोषणा की कि हमारी मांगे आशिंक रूप से मान ली गई है और दो पुलिस अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है। यह जीत दिल्ली की जनता की जीत है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार दोपहर को धरने स्थल पर आप कार्यकर्ताओं ने अराजकता मचाते हुए सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर फेंके, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने बेरीकैट्स तोड़ने की कोशिश की और महिलाओं के आत्मसम्मान की बात करनी वाली आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महिला पत्रकारों से बदसलूकी भी की।

कोई टिप्पणी नहीं: