आप के प्रवक्ता आशुतोष ने भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से चुनाव प्रचार पर 400 करोड़ रुपए खर्च करने का हिसाब-किताब मांगा है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और चांदनी चौक लोकसभा सीट से उम्मीदवार आशुतोष ने भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से चुनाव प्रचार पर करोड़ों रुपए खर्च करने का हिसाब-किताब मांगा है.
आशुतोष ने दावा किया है कि मोदी को चमकाने के लिए 400 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. विज्ञापन एजेंसी के माध्यम से मोदी का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. आप प्रवक्ता आशुतोष ने ट्वीट किया है कि भाजपा विज्ञापन पर केवल 400 करोड़ रुपए खर्च कर रही है तो चुनाव पर कितना खर्च होगा? भाजपा को खर्च का स्रेत बताना चाहिए. उन्होंने कहा है कि चुनाव में इतना धन खर्च किया जाएगा तो आम आदमी कैसे चुनाव लड़ सकता है.
उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि चुनाव प्रचार में कहीं काले धन का इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है. आशुतोष ने विज्ञापन की दुनिया के मशहूर नाम प्रसून जोशी, पीयूष पांडेय व सैम बलसारा से अपील करते हुए ट्वीट किया है कि वे मोदी के प्रचार तंत्र का हिस्सा न बनें. बड़ी मुश्किल से इन लोगों ने दुनिया में पहचान बनायी है. ऐसे में किसी पार्टी के चुनाव प्रचार का हिस्सा बनना ठीक नहीं है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें