तेलंगाना को लेकर आज भी संसद में हंगामा हुआ। तेलंगाना के समर्थक और विरोधी सांसदों के हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही रोकनी पड़ी। लोकसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है तो वहीं, राज्यसभा फिलहाल दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। आंध्र के बंटवारे का विरोध कर रहे टीडीपी सांसदों ने बैनर लेकर राज्यसभा में हंगामा किया। इस दौरान स्पीकर पर पेपर भी उछाले गए।
आपको बता दें कि तेलंगाना बिल को कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। सरकार का इसी सत्र में तेलंगाना बिल पास कराने पर जोर है। संसद में हंगामे की वजह से कई अहम बिल पहले से ही अटके पड़े हैं। सदन की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित रहने के बाद जब दोबारा शुरू हुई तो राज्य के विभाजन का विरोध कर रहे आंध्र प्रदेश के सांसद फिर से नारेबाजी करने लगे। इसे देखते हुए अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें