सोनिया बनीं कांग्रेस प्रचार समिति की अध्यक्ष , राहुल उपाध्यक्ष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 12 फ़रवरी 2014

सोनिया बनीं कांग्रेस प्रचार समिति की अध्यक्ष , राहुल उपाध्यक्ष

Add caption
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की 50 सदस्यीय चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष सोनिया गांधी को बनाया गया है जिसमें राहुल गांधी उपाध्यक्ष होंगे। यह घोषणा मंगलवार रात पार्टी ने की।

करीब एक महीने पहले कांग्रेस ने कहा था कि मई में होने वाले लोकसभा चुनावों में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी प्रचार का नेतृत्व करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव जनार्दन द्विवेदी की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में समिति में सोनिया और राहुल के पदों को लेकर घोषणा की गई।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं कई केंद्रीय मंत्री इस समिति के सदस्य होंगे। कांग्रेस कार्य समिति की इस वर्ष 16 जनवरी को हुई बैठक में कहा गया था कि एआईसीसी की बैठक में घोषणा की गई कि 2014 की चुनाव समिति का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे। समिति में कोई भी मुख्यमंत्री, पीसीसी प्रमुख या सीएलपी नेता का नाम नहीं है। समिति के सदस्यों में वरिष्ठ मंत्री ए के एंटनी, पी चिदंबरम, सुशील कुमार शिंदे, गुलाम नबी आजाद, सलमान खुर्शीद, कमलनाथ, आनंद शर्मा और जयराम रमेश हैं।

इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और अशोक गहलोत, पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मोतीलाल वोरा, जनार्दन द्विवेदी, मधुसूदन मिस्त्री, दिग्विजय सिंह, अम्बिका सोनी और बी़ क़े हरिप्रसाद समिति के अन्य सदस्य हैं। सूची में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वी़ नारायणसामी, जितेन्द्र सिंह, राजीव शुक्ला, मनीष तिवारी और ज़े डी़ सीलम के नाम भी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: