बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (09 फरवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 10 फ़रवरी 2014

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (09 फरवरी )

प्रांतीय साहित्यकार अधिवेशन अखिल भारतीय साहित्य परिषद बालाघाट में 

balaghat news
बालाघाट (म.प्र. ) मे 15 & 16 फरवरी से दो दिवसीय प्रांतीय साहित्यकार अधिवेशन अखिल भारतीय साहित्य परिषद बालाघाट द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसमे 15 फरवरी को सुबह 9.30 को उद्‌घाटन सत्र के बाद 12.30 दोपहर द्वितीय सत्र मे भारतीय संस्कार और आधुनिक विज्ञान विषय पर परिचर्चा विद्वान वक्ताओं द्वारा की जायेगी| इसके पश्चात 3.00 दोफर से 4.30 तक साहित्यिक विधाओं जैसे कविता, कहानी, निबंध, नाटक, उपन्यास इत्यादि पर कार्यशाला होगी तथा शाम 5.00 से एक भव्य साहित्यिक शोभा यात्रा नगर मे निकलेगी. रात्रि में 8.00 से सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सुगम संगीत एवम् लोकनृत्य आयोजित होंगे| 
16 फरवरी सुबह 8.00 से राष्ट्र निर्माण एवम् साहित्य पर परिचर्चा हेतु विद्वानो द्वारा विषय प्रवर्तन किया जायेगा. दूसरा सत्र 12.00 से आम काव्य गोष्टी का होगा jisme सभी प्रतिभागियों द्वारा काव्य पाठ किया जायेगा एवम् उसी दौरान उनका अभिनंदन एवम् सम्मान किया जायेगा| शाम 4.00 बजे समापन सत्र और बिदाई कार्यक्रम है. 

16 फरवरी को शाम 8 बजे से एक शाम राष्ट्र के नाम से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन प्रारंभ होगा|इसमे उ.प्र. के पूर्व शिक्षा मंत्री माननीय रवीन्द्र शुक्ल, प्रसिद्ध कवि एवम् भूतपूर्व सांसद ओमपाल सिंह निडर फ़िरोज़ाबाद, डॉक्टर कांता शर्मा मॅंडी हिमाचल प्रदेश, अर्जुन सिंग चांद झाँसी, रमेश चंद शर्मा धुआधार बुरहानपुर, मधू माधवी मैहर, दिनेश यागिक रायसेन, रवि चतुर्वेदी सतना. द्वारा काव्य पाठ किया जायेगा|
म.P. के अखिल भारतीय साहित्य परिषद M.P. से संबद्ध सभी साहित्यकारों से अनुरोध है की इस आयोजन मे शामिल होकर इस साहित्यिक महाकुंभ का लाभ उठायें|शामिल होने वाले मित्रों के ठहरने (आवास), जलपान एवम् भोजन की व्यवस्था निशुल्क रहेगी| आपको marg व्यय स्वयम् वहन करना होगा,साथ मे पंजीयन शुल्क 100/ रुपये देना होगा.. सभी आगंतुको का अखिल भरतिया साहित्य परिषद बालाघाट पलक पावडे बिछा कर हार्दिक अभिनंदन करने हृदय से तत्पर है| 

आयोजन में शामिल होने के लिये निम्न नम्बरों पर संपर्क करें| राजेन्द्र शुक्ल "सहज" 9424612979, अशोक सागर मिश्रा 9406751304, अशोक सिहासने "असीम" 9302077855, प्रणय श्रीवास्तव "अश्‍क़" 9424979678।

कोई टिप्पणी नहीं: