बिहार: विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर पक्ष और विपक्ष साथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 22 फ़रवरी 2014

बिहार: विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर पक्ष और विपक्ष साथ

nitish kumar
गया। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर पक्ष और विपक्ष साथ हो गए है। सत्ताधारी को मात देकर विपक्षी दल बीजेपी ने 28 फरवरी को रेल चक्का जाम करने की घोषणा की है।वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  2 मार्च को बिहार बंद की घोषणा की। 

 ऐसा समझा जाता है कि आम चुनाव के पूर्व बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने वाली मांग को पक्ष के साथ विपक्ष लपकना चाह रही है। कांग्रेस को सामने रखकर बीजेपी इस मांग को पूर्ण करवाने का वादा करती रहेगी। वहीं जदयू भी इस मांग को भुनाना चाहिए। इसी बहाने जनता के नब्ज भी टटोला जाएगा। बिहार के लोग पक्ष के साथ अवथा विपक्ष के साथ हैं। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 मार्च को बिहार बंद की जानकारी विधान सभा परिसर में जानकारी दी। वहीं, इसी मांग पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी (सुमो) ने 28 फरवरी को रेल चक्का जाम करने की घोषणा की है।

इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि लंबी लड़ाई के बाद भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया। ये बिहार की जनता के साथ केन्द्र का धोखा है।
जबकि सीमांध को एक ही दिन में विशेष राज्य का दर्जा दे दिया गया। ये सब सोनिया गांधी के इशारे पर हुआ है। इसलिए हमने तय किया है कि 2 मार्च को बिहार बंद रहेगा। नीतीश कुमार ने कहा कि इस मौके पर सभी पार्टियां साथ दे।

वहीं, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी भी आगे आ गए हैं। उन्होंने 28 फरवरी को रेल चक्का जाम करने की घोषणा की है। इस दिन पूरे बिहार में बीजेपी कार्यकर्त्ता रेलवे ट्रैक पर उतरेंगे और रेल यातायात बाधित करेंगे। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के बंद की घोषणा पर कहा कि उन्होंने ये तारीख अपने मन मुताबिक तय की है। अगर उन्हें सभी दलों का सहयोग चाहिए था तो आपसी बातचीत के बाद तारीख तय करनी चाहिए थी।



आलोक कुमार
बिहार 

कोई टिप्पणी नहीं: