सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ दर्ज याचिका खारिज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 24 फ़रवरी 2014

सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ दर्ज याचिका खारिज

सर्वोच्च न्यायालय ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कथित स्पॉट फिक्सिंग की जांच से संबंधित मामले में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ दायर जनहित याचिका को सोमवार को खारिज कर दिया है। इस याचिका में फिक्सिंग मामले की दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही जांच में शिंदे के कथित हस्तक्षेप की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की मांग की गई है।

सर्वोच्च न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी.सतशिवम की पीठ ने कहा कि यह सिर्फ मीडिया की खबरों के आधार पर गंभीर आरोपों की सुनवाई नहीं कर सकता।
न्यायालय ने याचिकाकर्ता शिव कुमार त्रिपाठी से कहा कि अगर उनके पास पर्याप्त साक्ष्य हैं तो उन्हें उचित फोरम पर अपनी बात रखनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व गृह सचिव आर.के.सिंह ने शिंदे द्वारा जांच में हस्तक्षेप किए जाने का दावा किया था, जिसे आधार बना कर त्रिपाठी ने याचिका दायर की थी।

कोई टिप्पणी नहीं: