प्रशांत भूषण की लगभग 15 एकड़ जमीन को जब्त करने की सिफारिश
शिमला, 11 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश सर्तकता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राज्य सरकार से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण की लगभग 15 एकड़ जमीन को जब्त करने की सिफारिश की है। ब्यूरो का कहना है कि यह जमीन उस काम के लिए इस्तेमाल नहीं की गई, जिसका हवाला देकर इसे हासिल किया गया था। गौरतलब है कि 2010 में राज्य की बीजेपी की सरकार ने नियमों को धत्ता बताते हुए वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण की कुमुद भूषण एजुकेशनल सोसायटी को पालमपुर के पास कंडबाड़ी में टी गार्डन की जमीन खरीदने की मंजूरी दी थी। प्रशांत भूषण को यह जमीन खरीदे जाने के 2 साल के भीतर शिक्षा संस्थान बनाने के लिए दी गई थी। इस मामले में गौर करने वाली बात यह है कि राज्य में किसानों के अलावा किसी भी अन्य शख्स को टी गार्डन बेचने पर पूरी तरह से बैन लगा हुआ है।कांग्रेस ने इसका कड़ा विरोध करते हुए इस मामले में धांधली का आरोप लगाया था। इसके बाद सत्ता में आने पर कांग्रेस की सरकार ने मार्च 2013 में मामले की जांच के आदेश दे दिए थे। सूत्रों के मुताबिक विज़िलंस ब्यूरो के प्रमुख डीआईजी ए.पी.सिंह ने 25 दिसंबर को राज्य सरकार को लिखा कि जांच में यह पाया गया है कि प्रशांत भूषण की संस्था को 15.5 एकड़ चाय बागान की जमीन 2 साल के भीतर शिक्षा संस्थान खोलने के लिए दी गई, लेकिन यहां कोई स्कूल या कॉलेज नहीं बनाया गया। हालांकि, जांच रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि संभावना नाम का एक शिक्षा संस्थान यहां बनाया गया है, लेकिन इसे किसी यूनिवर्सिटी या बोर्ड से मान्यता नहीं मिली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसलिए इस मामले में नियमों को तोड़ा गया है और इस जमीन को जब्त कर लिया जाना चाहिए। प्रशांत भूषण का कहना है कि यह रिपोर्ट गलत इरादे से बनाई गई है और कोर्ट में यह खारिज हो जाएगी। उन्होंने बताया है कि जमीन को जब्त करने का कोई आधार नहीं है। यह पूछे जाने पर कि उनकी सोसायटी ने जमीन पर एजुकेश्नल संस्थान क्यों नहीं बनाया, उन्होंने कहा कि 2 साल में कोई संस्थान बना पाना संभव ही नहीं है। राज्य के मुख्य राजस्व सचिव तरुण श्रीधर ने कहा कि मामले की कानूनी कार्यवाही कांगड़ा के जिला मैजिस्ट्रेट कोर्ट में शुरू हो चुकी है और कोर्ट के फैसले के बाद ही कोई ऐक्शन लिया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में प्रस्तावित स्टील प्रोसैसिंग यूनिट के मामले को
शीघ्र सुलझाने का रक्षा मंत्री से आग्रह
शिमला, 11 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के कन्दरौड़ी में स्टील आथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित महत्वाकांक्षी स्टील प्रोसैसिंग यूनिट के लटके मामले को शीघ्र सुलझाने के लिए सांसद श्रीमती प्रतिभा सिंह ने रक्षा मंत्री श्री ए0 के0 एंटनी से व्यक्तिगत तौर पर हस्तक्षेप करके प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने का आग्रह किया है ताकि निर्माणाधीन इस यूनिट को शीघ्र चालू किया जा सके । रक्षा मंत्री को लिखे अपने एक पत्र में श्रीमती प्रतिभा सिंह ने अनुरोध किया है कि क्योंकि प्रस्तावित इस ईकाई का कार्य स्थापना के अग्रिम चरण में है और इसे रक्षा मंत्रालय के ष्फिल्ड आरडीनैंस डिपोष्, कन्दरौड़ी द्वारा सुरक्षा कारणों का हवाला देकर इसके कार्य को रोक दिया गया है । उन्होंने रक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के व्यापक हित को देखते हुए तथा प्रदेश के युवाओं द्वारा देश की रक्षा व सुरक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान के मद्देनजर इस मामले में नियमों में विशेष ढील दी जाए ताकि इस पहाड़ी प्रदेश में युवाओं को रोजगार के नए अवसर सृजित हो सकें तथा देश व प्रदेश की प्रगति में भी कोई बाधा न आए । उन्होंने यह भी कहा कि क्योंकि यूनिट स्थापित करने का कार्य अग्रिम चरण में है और यदि इस कार्य को रोक दिया जाता है तो इससे प्रदेश के विकास को भारी धक्का लगेगा । स्टील आथोरिटी द्वारा प्रस्तावित इस यूनिट के निर्माण कार्य को रक्षा मंत्रालय द्वारा भारत सरकार की एक अधिसूचना का हवाला देकर कि ष्फिल्ड आरडीनैंस डिपोष् के आस-पास कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता, अवैध करार देकर रोक दिया गया है । उल्लेखनीय है कि इस ईकाई को स्थापित करने का कार्य मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के प्रयासों के परिणामस्वरूप ही सिरे चढ़ पाया था तथा आशा व्यक्त की जा रही है कि इस ईकाई के शुरू हो जाने पर इसमें एक लाख टन वार्षिक ष्टी एम टी वारज़ष् का उत्पादन होगा जिससे विकास के नए आयाम स्थापित होंगे । श्रीमती प्रतिभा सिंह इससे पहले भी इस मामले को रक्षा मंत्रालय के साथ कईं बार उठा चुकी हैं तथा उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इस मामले को शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा ।
पेयजल एवं सिंचाई सुविधाओं के लिए बजट में विशेष प्रावधान
शिमला, 11 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य श्री जगजीवन पाल ने मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह द्वारा प्रस्तुत बजट में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को विशेष अधिमान दिए जाने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग सहित छह विभागों में सार्वजनिक निजी सहभागिता प्रकोष्ठ स्थापित करने की घोषणा का स्वागत किया है, जिससे इस क्षेत्र में और अधिक निवेश आकर्षित होगा। श्री जगजीवन पाल ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में 2,500 बस्तियों को 70 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन पानी दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हालांकि प्रदेश के सभी जनगणना गांवों में पेयजल सुविधाएं उपलब्ध करवा दी गई है। प्रदेश सरकार ने सत्तासीन होने के पश्चात लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने तथा प्रदेश के किसानों को सिंचाई सुविधाएं मुहैया करवाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश की प्रत्येक बस्ती को 70 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन के हिसाब से पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के सरकार के सार्थक प्रयासों को मूर्त रूप दिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है। प्रदेश के अनेक पर्यटक स्थल अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर विशेष स्थान रखते हैं। जहां इन प्रमुख पर्यटक स्थलों में बुनियादी सुविधाएं और गुणात्मक अधोसंरचना स्थापित की जा रही है वहीं बजट प्रस्तावों में इन महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में वाटर ए.टी.एम. स्थापित करना निश्चित तौर पर नवीन प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का अधिकांश कमांड क्षेत्र लघु सिंचाई योजनाओं पर निर्भर करता है। बजट में लघु सिंचाई योजनाओं के क्रियान्वयन पर 122 करोड़ व्यय करना प्रस्तावित है, जो एक स्वागत योग्य कदम है, क्योंकि इससे 3,000 हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि लघु सिंचाई सुविधाएं मिलने से प्रदेश में कृषि एवं बागवानी आधारित अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगा, क्योंकि प्रदेश में मानसून की हमेशा अनिश्चितता बनी रहती है। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार के सतत प्रयासों से 311 करोड़ रुपये की शाहनहर मुख्य सिंचाई परियोजना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने इस परियाोजना में 15,287 हैक्टेयर क्षेत्र को सी.सी.ए. के तहत् लाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस के अतिरिक्त 66 करोड़ रुपये की सिद्धाता परियोजना का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है, जिससे 3,150 हैक्टेयर सी.सी.ए. पोषित होगा। उन्होंने हमीरपुर के नादौन क्षेत्र की मध्यम सिंचाई परियोजना के कार्य में तेजी लाने के लिए 30 करोड़ का बजट प्रावधान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के खेतों को सिंचाई से जोडऩे के लिए कमांड क्षेत्र विकास कार्यों के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान प्रस्तावित करने का स्वागत किया। उन्होंने फिनासिंह मध्यम सिंचाई परियोजना के कार्य को जारी रखने तथा कोनसिल से झरेडा-मण्ड़ोप-थोणा मध्यम सिंचाई परियोजना का कार्य आरम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। श्री पाल ने कहा कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को जल-आपूर्ति तथा सिंचाई योजनाओं के लिए 240 करोड़ रुपये ऊर्जा शुल्क उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव किया गया है, जिससे प्रदेशवासियों को पेयजल और किसानों को सिंचाई सुविधाएं कम कीमतों पर सुनिश्चित हो सकेंगी। सुजानपुर, रामपुर, नगरोटा, कांगड़ा, मण्ड़ी, कुल्लू तथा मनाली की पेयजल योजनाओं के सम्बद्र्धन के लिए 183 करोड़ रुपये के परिव्यय का प्रस्ताव किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के ठोस प्रयासों से 922 करोड़ रुपये की स्वां नदी तथा इसकी सहायक खड्डों का दौलतपर से गगरेट पुल तक तथा 180 करोड़ रुपये की कांगड़ा जिले की इंदौरा तहसील में छौंछ खड्डों के तटयीकरण की परियोजनाओं को स्वीकृत प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि स्वां तटयीकरण के उचित तथा समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश स्वां नदी तटयीकरण प्राधिकरण का गठन किया है। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के लिये 1,500 करोड़ रुपये का कुल बजट परिव्यय प्रस्तावित किया गया है, जो लोगों को पेयजलापूर्ति एवं सिंचाई सुविधाओं के लिए ढांचागत विकास में कारगर सिद्ध होगा।
बच्चों में अनिवार्य है प्रतिस्पर्धा की भावना: भारती
धर्मशाला, 11 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । वार्षिक पारितोषिक समारोहों के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। इससे एक और जहां मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किये जाने से उनका उत्साहवर्धन होता है, वहीं यह तमाम विजेता अन्य छात्रों के सामने आदर्श के रूप में प्रस्तुत होते हैं और अन्य बच्चों को आगे बढऩे के लिये प्रेरित करते हैं। आज के कठिन प्रतिस्पर्धात्मक युग में छात्रों को एक दूसरे से आगे बढऩे की होड़ में निरंतर प्रयासरत रहना चाहिये और कठिन परिश्रम एवं निरंतर धैर्य के साथ अपने मुकाम तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिये। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती ने आज राजकीय वेिरष्ठ माध्यमिक पाठशाला, हडसर में आयोजित सालाना पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुये व्यक्त किये।भारती ने बच्चों से आग्रह किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद पर भी ध्यान केन्द्रित करेें। उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि वे अपने सपनों के आधार पर अपने क्षमतावर्धन पर फोकस रखें और अपनी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये अपना लक्ष्य निर्धारित करें। खेल-कूद में आज खूब पैसा है और प्रतिष्ठा भी परन्तु जरूरत अपने आप को स्थापित करने की है। उन्होंने कहा कि नगरोटा सूरियां में कॉलेज के खुलने से इस क्षेत्र के युवाओं विशेषकर लडकियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि जून, 2014 से कॉलेज में कक्षायें आरंभ कर दी जायेंगी। मुख्य संसदीय सचिव ने क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने के लिये नगरोटू, चादर, हवाल के गावों पुरानी पाईपों को बदला जा रहा है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को ग्राम पंचायत पनालथ में बिजली की कम वोल्टेज को ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने हडसर में मेला कमेटी हेतु मैदान के निर्माण के लिये 2 लाख रुपये देने की घोषणा की। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को अपनी एच्छिक निधी से 11 हजार रुपये देने की घोषणा की।इससे पूर्व मुख्य संसदीय सचिव ने पाठशाला में 104 लाख से निर्मित होने वाली चारदिवारी तथा 6 कमरों का शिलान्यास किया तथा 10 लाख 64 हजार से निर्मित 4 अतिरिक्त कमरों का उद्घाटन भी किया।इस अवसर पर हडसर पाठशाला के प्रधानाचार्य कृष्ण लाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में बीआरसी ज्वाली देवेन्द्र सिंह, एसएमसी प्रधान देस राज, ग्राम पंचायत प्रधान हाकिम सिंह, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमर सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनमोहन सिंह के अतिरिक्त गणमान्य लोग उपस्थित थे।
वोकेशनल कोर्स में जुड़ेगा पर्यटन: बाली
धर्मशाला, 11 फरवरी (विजयेन्दर शर्मा) । खाद्य आपूर्ति एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा है कि विभिन्न विद्यालयों में चलाये जा रहे वोकेशनल पाठ्यक्रम में अब पर्यटन को भी स्थान दिया जायेगा। इससे छात्रों को हिमाचल जैसे प्रकृति से भरपूर वैविध्य राज्य में स्वरोजगारी होने में मदद मिलेगी। उन्होंने स्वरोजगार के महत्व पर बल देते हुये कहा कि स्वरोजगारी जहां आत्मसम्मान से भरपूर जीवन जीता है, वहीं वह कई अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर प्रदान करता है। इससे सरकार पर अनावश्यक दवाब नहीं पड़ता और सभी प्राकृतिक संसाधनों का भरपूर इस्तेमाल होता है। यह विचार उन्होंने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, रजियाणा में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में व्यक्त किये। इसके पश्चात् उन्होंने रावमापा, सेराथाना एवं रावमापा (कन्या) तथा (बाल), नगरोटा बगवां में आयोजित पारितोषिक वितरण समारोहों की अध्यक्षता भी की। उन्होंने इन सभी पाठशालाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिये प्रत्येक पाठशाला को 5-5 हजार रुपये देने की घोषणा की। बाली ने इस अवसर पर शिक्षकों से विद्यालयों में गुणवत्तापरक शैक्षणिक वातावरण निर्मित करने का आग्रह करते हुये कहा कि उनके प्रयत्नों पर ही देश का भविष्य निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपने प्रयत्नों में अभिभावकों को भी स्थान देना चाहिये ताकि बच्चों पर नजऱ भी रहे और अभिभावकों की इच्छाओं का सम्मान भी हो सके। परिवहन मंत्री ने नगरोटा वासियों को बाबा बडोह क्षेत्र में चल रहे निजी महाविद्यालय के सरकारीकरण की अधिसूचना पर बधाई देते हुये कहा कि इससे दूर-दराज क्षेत्र के बच्चों, विशेषकर छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिये घर-द्वार पर ही बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। उन्हें अपने ही घर के समीप उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के सहयोग के कारण ही वह उन्हें विभिन्न सहूलियतें प्रदान करने में सक्षम हो सके हैं। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि भविष्य में भी लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।उन्होंने रावमापा, रजियाणा में 2 कमरों के निर्माण के लिये आवश्यक धनराशि देने का ऐलान करते हुये यहां बनने वाले वॉलीबाल कोर्ट को 1 लाख रुपये प्रदान किये। उन्होंने यहां मंच निर्माण एवं चारदीवारी के लिये 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की।बाली ने रावमापा (कन्या), नगरोटा बगवां में बन रहे भवन में रेलिंग लगाने के लिये 50 हजार रुपये तथा छात्राओं के बैठने के लिये प्रस्तावित शैड के लिये एक लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने विद्यालय परिसर में सूचना, शिक्षा एवं संचार (आईइसी) के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के सम्बन्ध में निर्देश पुस्तिकाओं एवं एसएमएस सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की।इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप चौधरी, जिला कांग्रेस महासचिव मनोज मैहता व मान सिंह, डीएम, एचआरटीसी सिपहिया, डीएम सिविल सप्लाई तोमर, आईपीएच के एक्सईन दीपक गर्ग, एआरई संदीप कुमार, टीए विनोद कुमार, नरेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री 16 को हरोली हलके में 7 विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास करेंगे
ऊना,11 फरवरी, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह रविवार 16 फरवरी को हरोली विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान करीब 350 करोड़ रूपए लागत की 7 विकास योजनाओं का नींव पत्थर रखेंगे और दुलैहड़ में एक भारी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी देते हुए डीपीआरओ गुरमीत बेदी ने आज यहां बताया कि मुयमंत्री वीरभद्र सिंह 16 फरवरी को 11.30 बजे हरोली में 5.50 करोड़ से निर्मित होने वाले माडल रूरल हैल्थ रिसर्च सैंटर व 13 करोड़ 28 लाख से बनने वाले मिनी सचिवालय , टाहलीवाल में 5 करोड़ से बनने वाले लेबर हास्टल व करीब 10 करोड़ से बनने वाले ईएसआई अस्पताल, सिंगा में 300 करोड़ से निर्मित होने वाले फूड पार्क, पूबोबाल में आईटीआई भवन और दुलैहड़ में बस अड्डे का शिलान्यास करेंगे । इसके बाद दुलैहड़ में ही एक भारी जनसभा को भी मुयमंत्री संबोधित करेंगे। उनके इस दौरे को लेकर हरोली हलके में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
बाथड़ी को तोहफे देने पर उद्योग मंत्री का आभार जताया
ऊना,11 फरवरी , बाथड़ी पंचायत के प्रतिनिधियों ने अप्पर बाथड़ी के लिए सिंचाई योजना, बाथड़ी में 15 लाख से मंसूरी शैली का रैन शैल्टर, खेल मैदान के लिए 10 लाख, गुरू रविदास मंदिर के लिए 2 लाख देने, दो संपर्क सडक़ें बनाने, 5 हैंडपंप लगाने, नकारा नलकूप बदलने, दो लघु बोर ड्रिल करने व बस्ती की सराय के लिए 3 लाख देने का एलान करने के लिए उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का आभार व्यक्त किया है। आज यहां मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए पंचायत प्रधान सुमन कुमारी, उपप्रधान बलबीर सिंह राणा, पूर्व उपप्रधान बलविन्द्र सिंह, सेवानिवृत बीडीओ बाबा राम, सूबेदार वेद प्रकाश, पंच प्रीतम सिंह, प्रेम सिंह, मीना, रणजोध, सुनीता, आशा, स्वर्णी देवी, ताराचंद, संजीव राणा, विजय राणा व अरूणा अग्रिहोत्री ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान हरोली हलके की विभिन्न पंचायतों में जहां अभूतपूर्व विकास हुआ है, वहीं बाथड़ी के विकास में भी उद्योग मंत्री ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इन प्रतिनिधियों ने कहा कि मुकेश अग्रिहोत्री के प्रयासों से ही पहले बाथड़ी से टाहलीवाल तक 5 करोड़ से सडक़ बनी थी और अब 15 करोड़ 15 लाख से अजौली से लालूवाल सडक़ स्तरोन्नत हो रही है। उन्होंने हरोली हलके में बिजली की दिक्कत दूर करने के लिए लुधियाणा के जमालपुर से बीबीएमबी की बिजली लाईंन हरोली हलके तक पहुंचाने के निर्णय के लिए भी उद्योग मंत्री का आभार व्यक्त किया। इन प्रतिनिधियों ने कहा कि उद्योग मंत्री के प्रयासों से ही इस हलके में औद्योगिकीकरण की गति तेज हुई है और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़े हैं।
पंचायतों में गीत संगीत के जरिए आज से प्रचार करेंगे कलाकार
ऊना,11 फरवरी , सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कैजुअल कलाकार 12 से 14 फरवरी तक ऊना विकास खंड की विभिन्न पंचायतों में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिए प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की अलख जगायेंगे। यह जानकारी देते हुए डीपीआरओ गुरमीत बेदी ने आज यहां बताया कि ये कलाकार बुधवार 12 फरवरी को प्रात: 11 बजे कोटला खुर्द सराय में व 12.30 बजे लालसिंगी पंचायत घर में प्रस्तुतियां देंगे। वीरवार 13 फरवरी को ये कलाकार प्रात: 11 बजे झलेड़ा पंचायत घर, 12.30 बजे मलाहत और 14 फरवरी को प्रात: 11 बजे कोटला कलां व 12.30 बजे समूरकलां में ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं से अवगत करवायेंगे।
गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने को सर्वोच्च प्राथमिकता : पठानिया
धर्मशाला, 11 फरवरी : प्रदेश सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए स्तरीय शिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे है, ताकि प्रदेश को देश का शिक्षा हब बनाया जा सके। यह विचार उपाध्यक्ष, वन निगम, श्री केवल सिंह पठानिया ने आज शाहपुर क्षेत्र के राजकीय उच्च पाठशाला, भनाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री, श्री वीरभद्र सिंह से इस स्कूल का नाम शहीद पवन सिंह चम्बयाल के नाम पर रखने का आग्रह करेंगे। उन्होंने स्कूल की चारदीवारी पर 14 लाख 80 हजार रुपए की राशि व्यय की जाएगी, मुख्यमंत्री से स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसके प्रोत्साहन के लिए उन्होंने 5100 रुपए दिलवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस मौके पर शिक्षा एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए। इससे पहले स्कूल के मुख्याध्यापक श्री नवीन भंडारी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत उपप्रधान श्री ईकबाल सिंह मिंटा, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक श्री देवदत शर्मा, एसएमसी के प्रधान श्री देवदत शर्मा, ब्लॉक कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुशील शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने को सर्वोच्च प्राथमिकता : पठानिया
धर्मशाला, 11 फरवरी : प्रदेश सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए स्तरीय शिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे है, ताकि प्रदेश को देश का शिक्षा हब बनाया जा सके। यह विचार उपाध्यक्ष, वन निगम, श्री केवल सिंह पठानिया ने आज शाहपुर क्षेत्र के राजकीय उच्च पाठशाला, भनाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री, श्री वीरभद्र सिंह से इस स्कूल का नाम शहीद पवन सिंह चम्बयाल के नाम पर रखने का आग्रह करेंगे। उन्होंने स्कूल की चारदीवारी पर 14 लाख 80 हजार रुपए की राशि व्यय की जाएगी, मुख्यमंत्री से स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसके प्रोत्साहन के लिए उन्होंने 5100 रुपए दिलवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस मौके पर शिक्षा एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए। इससे पहले स्कूल के मुख्याध्यापक श्री नवीन भंडारी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत उपप्रधान श्री ईकबाल सिंह मिंटा, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक श्री देवदत शर्मा, एसएमसी के प्रधान श्री देवदत शर्मा, ब्लॉक कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुशील शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें