नालंदा के प्रमुख पद से इस्तीफा नहीं दिया : अमर्त्य सेन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 19 फ़रवरी 2014

नालंदा के प्रमुख पद से इस्तीफा नहीं दिया : अमर्त्य सेन


amartya sen
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन ने बुधवार को सफाई दी कि उन्होंने बिहार में खुलने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन केंद्र पुनर्जीवित नालंदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति से इस्तीफा नहीं दिया है। यहां एक कार्यक्रम से इतर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं इस्तीफा नहीं दे रहा..यह मुझसे कभी नहीं होगा..मैं क्यों इस्तीफा दूं? यह पूरी तरह से गढ़ा गया है..इसमें विदेश मंत्रालय के कुछ अधिकारियों का हाथ है..मैं नहीं जानता कौन हैं।"

इससे पहले मीडिया में खबरें आई कि अमर्त्य सेन ने वित्त मंत्रालय द्वारा वित्तीय प्रबंधन पर सवाल उठाए जाने के बाद इस्तीफा देने की धमकी दी है। विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित करने पर 2,727 करोड़ रुपये 12 वर्ष में खर्च किया जाना है।

यह विश्वविद्यालय भारत सरकार और 18 पूर्व एशिया शिखर (ईएएस) देशों का संयुक्त प्रयास है। प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहरों से 12 किलोमीटर दूर नया विश्वविद्यालय खोला जा रहा है। प्राचीन विश्वविद्यालय 12वीं सदी तक अस्तित्व में रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: