सर्व बा्रह्मण समाज के प्रदेषस्तरीय निर्वाचन 9 फरवरी को जिले से प्रतिनिधि लेगे भाग
झाबआ-- सर्व बा्रह्मण समाज के अध्यक्ष हर्ष भटृ से प्रदत्त जानकारी के अनुसार सर्व ब्राह्मण समाज के सर्वमान्य प्रादेषिक नेतृत्व मे विगत वर्षो से सर्व बा्रह्मण एकता अभियान चलाया जारहा है । सर्व बा्रह्मण समाज के प्रादेषिक नेतृत्व के गठन को लेकर पण्डित विकास अवस्थी प्रदेषव्यापी भ्रमण कर एकता अभियान को चला रहे है । प्रदेष के सभी जिलो में प्रत्यक्ष सम्पर्क कर परशुराम जयन्ती मनाने वाले संगठन को भगवान परशुराम की प्रतिमायें भी भेंट की गई है । आगामी 9 फरवरी को प्रातः 11 बजे परशुराम मंदिर शिवाजी नगर भोपाल पर निर्वाचन बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें झाबुआ से सर्व बा्रह्मण समाज के जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष हर्श भटृ एवं युवा अध्यक्ष सुनील षर्मा भाग लेगें । और चुनाव की मतदान प्रक्रिया में भाग लेगें । समाज की एकता एवं अखंडता व एकजूटता के लिये संगठन को षक्तिषाली बनाने तथा अभियान की सात सूत्रीय मांगों को लेकर जिसमें परषुराम जयन्ती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने, परषुरामजी की जन्मस्थली जानापाव के विकास, ट्रस्ट मे बा्रह्मणों को ही रखे जाने, मंदिरों के पूजारियों के मानदेय मे बढोत्री, ब्राह्मण समाज की धर्मषाला के लिये जमीन के आबंटन, सवर्ण आयोग के गठन, आर्थिक रूप से कमजोर बा्रह्मण युवाओं को नौकरी मे प्राथमिकता एवं आरक्षण की मांग पर चर्चा की जावेगी ।
चोरी के 02 अपराध पंजीबद्ध बन्दूक के कारतूस लेगए चोर
झाबूआ--फरियादी अब्दुल पिता अब्दुल्ला खान उम्र 55 वर्ष निवासी कैलाश मार्ग झाबुआ ने बताया कि उसने अपनी टाटा मेजिक क्रमांक एमपी/45/ए/1203 को शंकर मंदिर राजवाडा के पास खडा करा था जिसमें से अज्ञात बदमाश गाडी की बैटरी पुरानी इस्तेमाली कीमती 2 हजार रूपये की चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 69/14, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी भीमा पिता भूरा भाबोर उम्र 55 वर्ष निवासी गोपालपुरा तडवी फलिया ने बताया कि अज्ञात आरोपी मकान की दीवार जो ईट मिट्टी की बनी थी खोदकर घर मेंघुसकर एक 12 बोर बंदूक एवं कारतूस का पट्टा जिसमें 5 कारतूस रखे थे, चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 70/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दुर्घटना के 05 अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ--फरियादी रमेश पिता वेलसिंह वसुनिया उम्र 50 वर्ष निवासी रानापुर ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी/15/जी/1624 के चालक ने ट्रक तेज गति व लापरवाही से चलाकर उसकी मो.सा. को टक्कर मारकर उसको चोट पहुंचाई। फरियादी प्रदीप पिता ऋषिकेश नायक उम्र 34 वर्ष निवासी रानापुर ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी/45/ए/6250 के चालक ने ट्रक तेज गति व लापरवाही से चलाकर उसके ट्रक को टक्कर मार दी जिससे उसमें बैठे लोगो को चोटे आई। फरियादी नरेन्द्र पिता ललिता शंकर जोशी उम्र 24 वर्ष निवासी रानापुर ने बताया कि मो.सा. क्रमांक एमपी/45/एमडी/6379 के चालक ने मो.सा. तेज गति व लापरवाही से चलाकर उसकी मो.सा. को टक्कर मार दी जिससे उसके भाई को चोट लगी। फरियादी केमु पिता सुरसिंह भाबोर उम्र 24 वर्ष निवासी रानापुर ने बताया कि आरोपी निशीकांत जोशी निवासी रानापुर ने मो.सा. तेज गति व लापरवाही से चलाकर उसके भाई को टक्कर मारकर चोंट पहुचाई। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 43,44,45,46/14, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी ओलिया पिता तेजिया बामनिया उम्र 30 वर्ष निवासी भगोर ने बताया कि आरोपी कूंठाल पिता मोहनलाल पंचाल निवासी भगोर ने टेªक्टर तेज गति व लापरवाही से चलाकर उसकी लड़की प्रांजल को टक्कर मारकर चोट पहुचाई। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 26/14, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सट्टा लिखते आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार
झाबूआ--प्रभारी पुलिस अधीक्षक एस0एस0कनेश ने बताया कि आरोपी कमल पिता शांतिलाल जैन उम्र 35 वर्ष निवासी झकनावदा को हारजीत का सट्टा अंक लिखते मय सट्टा उपकरण के थाना रायपुरिया की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी कमल से नगदी 470 /-रू0 जप्त किये गये। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 28/14, धारा 4-क धुत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
समर्पण दिवस पर नगर मंडल करेगा आजीवन सहयोग निधि एकत्रिकरण
झाबुआ-- भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल झाबुआ द्वारापण्डित दिनदयाल उपाध्याय की पूण्यतिथि 11 फरवरी मंगलवार को स्थानीय उत्कृष्ठ मेदान स्थित सामुदायिक भवन में समर्पण दिवस के रूप में आजीवन सहयोग निधि एकत्रिकरण का कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से सायंकाल 4 बजे तक आयोजित किया जावेगा । भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम के प्रभारी नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में जिला भाजपा उपाध्यक्ष मनोहर सेठिया उपस्थित रहेगें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार द्वारा की जावेगी । श्री पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष नगर मंडल ने समर्पण दिवस पर 87 सदस्यों से लक्ष्य से अधिक 1 लाख 11 हजार की राशि एक ही दिन में एकत्रित की थी वही इस बार इस राशि के एकत्रिकरण का लक्ष्य 1 लाख 35 हजार रखा गया है । उन्होने नगर मंडल के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं, मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रह कर सहयोग निधि मे उदारतापूर्वक सहयोग करने की अपील की है।
गोला छोटी के पशु चिकित्सा षिविरं, आठ सो ज्यादा पशूओ का किया उपचार
झाबूआ--जन अभियान परिषद् द्वारा चयनित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गोपालपुरा एवं नवांकुर संस्था सामर्थ सामुदायिक विकास समिति के संयुक्त प्रयास से ग्राम गोपालपुरा में एक दिवसीय पषु चिकित्सा षिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डाॅ. कुंवर सिंह बयडि़या एवं डाॅ. एम एस बघेल ने सहायक पशु क्षेत्रीय अधिकारी रविन्द्र पचाया, एस के जाटव, जी एस अमलीयार एवं बी डी बैरागी के सहयोग से 849 पशुओं का टीकाकरण, बदियाकरण एवं औषधी वितरण कर उपचार किया। इस कार्यक्रम में ब्लाक समन्वयक डी आर मुवेल, संस्था के ब्लाक समन्वयक कैलाष डामोर प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष कमलेष डामोर का सहयोग सराहनीय रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें