नेपाल में कोईराला ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 11 फ़रवरी 2014

नेपाल में कोईराला ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ


koirala-took-oath-in-nepal
नेपाल में नव निर्वाचित प्रधानमंत्री सुशील कोईराला ने मंगलवार दोपहर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। गठबंधन में साझेदार नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी एकीकृत मार्क्‍सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) के किसी सदस्य ने मंत्री पद की शपथ नहीं ली है। पार्टी ने सरकार में गृह मंत्रालय की मांग की है। राष्ट्रपति रामबरन यादव ने प्रमुख दलों के नेताओं की मौजूदगी में नेपाली कांग्रेस के नेता कोईराला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख, काठमांडू में मौजूद रानयिकों और सरकार के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद थे।

मंगलवार को कोईराला के साथ केवल दो सदस्यीय मंत्रियमंडल ने ही शपथ ली है और माना जा रहा है कि विभागों को लेकर चल रहे खींचतान के समाप्त होने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। विभागों के बंटावारे में सबसे बड़ा अड़ंगा गृह मंत्रालय को लेकर है। कोईराला के प्रधानमंत्री पद पर चुने जाने के महज 24 घंटे के भीतर देश की दो बड़ी पार्टियों -नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल -के बीच रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो गई।

सीपीएन-यूएमएल के नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए और न ही किसी नेता ने मंत्री पद की शपथ ही ली है। गठबंधन के साझेदार मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे पर सहमति बनाने में विफल रहे। इससे पहले दोनों दलों के बीच बनी सहमति के तहत तय हुआ था कि मंत्रिमंडल में दोनों के 13-13 सदस्य शामिल होंगे। कोईराला के साथ केवल नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामशरण महत ने ही शपथ ली है।

कोई टिप्पणी नहीं: