नीतीश का बिहार बंद 2 को, भाजपा 28 को रोकेगी रेल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2014

नीतीश का बिहार बंद 2 को, भाजपा 28 को रोकेगी रेल


nitish bihar bandh
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष राज्य का दर्जा देने के मामले में केन्द्र सरकार पर भेदभावपूर्ण राजनीति करने का आरोप लगाते हुए तथा बिहार के विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर अगामी दो मार्च को बिहार बंद का आह्वान किया है वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (सुमो) ने इसी मुद्दे को लेकर 28 फरवरी को बिहार में 'रेल रोको' की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में एक मार्च को बिहार बंद का आह्वान किया गया था परंतु एक मार्च को सीबीएसई सहित कई परीक्षाओं को देखते हुए छात्रों को परेशानी न हो इस कारण इस बंद की तिथि को एक दिन बढ़ाकर दो मार्च किया गया है।

बिहार विधानसभा परिसर में शुक्रवार के पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बिहार बंद का आह्वान करते हुए कहा कि एक ओर सीमांध्र को कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के कहने पर एक दिन में विशेष राज्य का दर्जा दे दिया जाता है जबकि तमाम आंदोलनों और बिहार की जनआकांक्षाओं के बावजूद बिहार को अब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया। 

उन्होंने कहा, "वे सीमांध्र के विशेष राज्य के दर्जा देने के खिलाफ नहीं है परंतु केन्द्र सरकार की भेदभावपूर्ण नीति के खिलाफ हैं। बिहार के मामले को नजरअंदाज किया गया जो बिहार के साथ धोखा है।"  उन्होंने दो मार्च को सभी दलों और सभी वर्गो से इस बंद को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, कोई भीख नहीं मांग रहे हैं। देश के समावेशी विकास के लिए यह जरूरी है कि सभी राज्यों को विकास के अवसर दिए जाएं। 

उन्होंने बंद के दिन सार्वजनिक हड़ताल करने का आह्वान करते हुए कहा कि उस दिन ऐतिहासिक बिहार बंद होगा। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग विशेष दर्जा की मांग को लेकर अडिग हैं। इधर, भाजपा के नेता सुमो ने कहा कि विशेष राज्य के मुद्दे को लेकर भाजपा अगामी 28 फरवरी को पूरे बिहार में रेल रोको आंदोलन करेगी। उनका मानना है कि रेल केन्द्र सरकार के तहत आती है। 

उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से उस दिन रेल रोकने का आह्वान किया। एक ही मुद्दे पर अलग-अलग बंद की तिथि के विषय में पूछने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अगर बंद कराना था तब सभी पर्टियों से पहले विचार-विमर्ष कर लेते। उसके बाद तिथि घोषित करते। उल्लेखनीय है कि बिहार को विशेष राज्य की मांग को लेकर पटना और दिल्ली में जद (यू) रैली कर चुकी है तथा कई स्तर पर आंदोलन कर चुकी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: