सत्ता की भूखी है बीजेपीः राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 23 फ़रवरी 2014

सत्ता की भूखी है बीजेपीः राहुल गांधी

  • महाप्रलय को मैने बहुत करीब से देखा

rahul in uttrakhand
देहरादून, 23 फरवरी। परेड ग्राउंड में आयोजित रैली में राहुल गांधी ने अपने संबोधन में सबसे पहले उत्तराखंड के लोगों को धन्यवाद अदा किया। उन्होंने कहा कि जून में आई आपदा से उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश को झटका लगा। उन्होंने कहा कि उस वक्‍त मैं उत्तराखंड आया और इस महाप्रलय को करीब से देखा। लेकिन मैंने देखा कि इस आपदा के समय देश के साथ उत्तराखंड के सभी लोग एक साथ थे। उत्तराखंड को इस आपदा से उबारने में सेना का पूरा हाथ था।भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे बड़ा कदमअपने संबोधन में राहुल ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार की बात करती हैं। लेकिन आरटीआई लाकर कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सबसे बड़ा कदम उठाया है।

राहुल ने कहा ‌कि बीजेपी सत्ता की भूखी है और उसके लिए कुछ भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि गुजरात में आरटीआई लागू नहीं है। गुजरात के विकास के लिए नरेद्र मोदी खुद को जिम्मेदार बताते हैं, लेकिन गुजरात को महिलाओं ने खड़ा किया है।

इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में पहुंचे। उनके साथ अंबिका सोनी व हरीश रावत भी साथ में मौजूद रहे। राहुल गांधी को सुनने के लिए ग्राउंड में भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। मंच से मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने संबोधन में राहुल गांधी को 21वीं सदी में भारत का भविष्य बताया और उत्तराखंड आने के लिए उनका धन्यवाद किया। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री ब‌हुगुणा, कैबिनेट मिनिस्टर इंदिरा हृदयेश व सतपाल महाराज ने मंच से लोगों का अभिवादन किया।

सतपाल महाराज ने राहुल का गुणगान करते हुए कहा कि राहुल इतिहास रचने वाले युवा नेता हैं। उनके छूने के बाद नौ‌ सिलेंडर 12 हो गए। उन्होंने कहा कि कर्ज माफ करने के बाद किसान राहुल के आभारी हो गए है। इस दौरान सतपाल महाराज ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह 18 घंटे काम करते हैं।
राहुल रविवार सुबह 10रू20 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से हेलीकॉप्टर से सहस्त्रधारा और और फिर सड़क मार्ग से होटल अकेता पहुंचे। राहुल के साथ प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी व अन्‍य ‌वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: