बिहार विधान सभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के द्वारा प्रगति भवन का उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 22 फ़रवरी 2014

बिहार विधान सभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के द्वारा प्रगति भवन का उद्घाटन

uday narayn chaudhary
गया। मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के द्वारा प्रगति ग्रामीण विकास समिति के रजत जयंती के अवसर पर प्रगति भवन का उद्घाटन करेंगे। 23 फरवरी को 11 बजे से रजत जयंती समारोह प्रारंभ होगा। इसमें भाग लेने के लिए बोधगया, मोहनपुर, बाराचट्टी, फतेहरपुर, मानपुर,कुर्था,जहानाबाद सदर, रतनी, काको, हुल्लासगंज, मोदनगंज, घोषी आदि प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता पटना पहुंच गए हैं। 

बिहार सरकार के खाघ एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री श्याम रजक विशिष्ट अतिथि होंगे। अन्य गणमान्य अतिथियों में बिहर धार्मिक एवं भाषाई अल्पसख्यंक आयोग की उपाध्यक्ष पद्मश्री सुधा वर्गीज, राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सी पी सिन्हा और राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विघानंद विकल शामिल हैं।वहीं योजना आयोग के प्रधान सचिव विजय प्रकाश, षिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरनाथ सिन्हा आदि शिरकत करेंगे। 

 गया के मठाधीशों के खिलाफ आंदोलन करने एवं चौहतर आंदोलन के नेता प्रदीप प्रियदर्शी के नेतृत्व में इन 25 सालों में प्रगति ग्रामीण विकास समिति ने ऊंचाईयां प्राप्त कर ली है। यह पहचान की मोहताज नहीं है। इसने विशुद्ध गांधीवादी विचारधारा को ओढ़ लिया है। अंधेरे में तीन प्रकाश गांधी, विनोबा,जयप्रकाश का नारा बुलंद कर तीनों विभूतियों के मार्ग पर अग्रसर होकर कार्य करने लगे हैं। आज 32 जिले के 1950 गांवों में जल,जंगल, जमीन को लेकर कार्य किया जा रहा है। समाज के गरीबों, उपेक्षितों एवं वंचितों के अभावों आकांक्षाओं और अधिकारों के प्रति अपेक्षाकृत अधिक सचेत रहा है। तथा उनके खोये हुए स्वाभिमान को संगठित कर समता एवं न्याय पर आधारित शोषणविहीन समाज की रचना के लिए शांतिमयता के सिद्वांत के साथ संवैधानिक तरीके से प्रयासरत है। मानव संसाधन, विकास, आय उत्पादन वाले कार्यक्रम, पर्यावरण मानवाधिकार, महिला अधिकार, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, जल एवं बाल अधिकार के मुददे पर विविध कार्यक्रमों का क्रियान्वयन कर रहा है। 25 सालों में कुछ गए और कुछ आए साथियों को मिलाकर लगभग 500 सामाजिक कार्यकर्ता संस्था के सर्म्पक में आए।

 ऑक्सफैम इंडिया,वाटर एड इंडिया,सेव इंडिया और पैक्स के द्वारा प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सहयोग दिया जा रहा है। पैक्स के द्वारा भूमि अधिकार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सहयोग दिया जा रहा है। ऑक्सफैम के द्वारा लघु किसानों को और महिला किसानों को अधिकार दिलवाने के लिए सहयोग दिया जा रहा है। 




आलोक कुमार
बिहार 

कोई टिप्पणी नहीं: