सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (28 फरवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (28 फरवरी )

इस वक्त मु यमंत्री राजनीति न करे-अरुण यादव
  • तबाह किसानों की बीच पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष

sehore news
सीहोर। क्षेत्र में ओलावृष्टि, तेज हवाओं के साथ गिरे पानी से तबाह हुई फसलों को लेकर इस वक्त अन्नदाता और धरती पुत्र संकट में इस वक्त प्रदेश के मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राजनैतिक बयानबाजी छोड़कर किसानों की दयनीय स्थिति पर ध्यान देना चाहिए। उक्त विचार शुक्रवार एक दर्जन से अधिक गांवों के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहे। इस अवसर पर ओले से हुई तबाही पर किसानों का पक्ष रखते हुए श्री यादव ने कहा कि कई गांवों में किसानों की फसल पूरी तरह जमीदोज हो गई है। इस वक्त किसानों के बिजली के बिल सहित अन्य कर्ज माफ कर तीन दिन में सर्वे कर मुआवजा वितरण होना चाहिए। इस संबंध में जानकारी देते हुए जलज छोकर ने बताया कि शुक्रवार को श्री यादव ग्राम छापरी, सेमरादांगी, मुंगावली, रायपुरा, मूंडला खुर्द, तरोनिया, सतरोनिया सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के दौरे पर रहे और किसानों से ढांढस बांधते हुए कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के साथ है। श्री यादव ने किसान रघुवीर सिंह दांगी, देवी सिंह, भगवत सिंह, बाबूलाल, राधेश्याम, प्रताप सिंह, आनंद पाटीदार, नारायण पटेल, जीवन और चंदर सिंह आदि के खेतों का मुआयना किया। इस दौरान सेमरादांगी के किसान रघुवीर ने बताया कि ओला वृष्टि से किसानों के कबेलू और फसलों को नुकसान पहुंचा है। इस समय किसानों की फसल पूरी तरह पक कर तैयार थी। वही क्षेत्र में कई किसानों ने फसलों की कटाई भी की थी। उन किसानों को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा है। इस दौरे के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कैलाश परमार, शैलेन्द्र पटेल, ओम वर्मा, बाबूलाल पटेल, राजेश यादव भूरा, कमलेश कटारे, हरीश राठौर, राहुल यादव, जलज छोकर, राजाराम बड़े भाई, राजीव गुजराती, रघुवीर दांगी, आशीष गुप्ता, भगत सिंह तोमर आदि शामिल थे। इन कांग्रेसजनों ने श्री यादव से किसानों को राहत दिलाने की मांग की। 

वेटलिफ्टिंग में चमके सितारे, पहलवानों का सम्मान 

sehore news
सीहोर। छिंदवाडा में आयोजित राज्य स्तरीय वेट लिि टंग प्रतियोगिता में जिले के कुंवर विश्वजीत और कान्हा त्यागी के जोरदार प्रदर्शन की बदौलत इस प्रतियोगिता में दो गोल्ड मिलने पर युवा कल्याण खेल विभाग के अधिकारी आनंद स्वामी ने दोनों गोल्ड विजेताओं का स मान करते हुए बताया कि यह पहला मौका है जब ग्रामीण क्षेत्रों से किसी वेट लिि टरों द्वारा राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड जीता है। उक्त दोनों पहलवानों का आगामी आठ मार्च से रांची में होने वाली राष्ट्रीय वेटलिि ंटग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इस अवसर पर अन्य खिलाड़ियों ने भी पहलवानों को बधाई दी है। बधाई देने वालों में चंद्रशेखर डागर, राजेन्द्र सेन, नरेश, आशीष शर्मा, अतुल तिवारी आदि शामिल है।  

 डाॅ.गुप्ता ने प्रभारी सीएमएचओ का कार्यभार संभाला

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.सी.गुप्ता आज अपने पद से सेवानिवृत्त हुए। डाॅ.आर.सी.गुप्ता के सेवानिवृत्त होेने के कारण वरिष्ठता मापदण्ड के आधार जिला चिकित्सालय सीहोर में पदस्थ वरिष्ठ चिकित्सक एवं अस्थी रोग विषेषज्ञ डाॅ.आर.के.गुप्ता को कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत के निर्देषानुसार प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रभारी सौंपा गया है। डाॅ.आर.के.गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रभारी सीएमएचओ का कार्यभार आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: